CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड Exams डेटशीट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 05:02 PM (IST)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) वर्ष 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं में रजिस्टर्ड रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित होने वाली वार्षिक एग्जाम की लिस्ट जारी कर दी है। प्राप्त जानकारी की मानें तो सीबीएसई बोर्ड के द्वारा सैकेंड्री और सीनियर सैकेंड्री की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 को किया जाएगा और यह परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी।

 10वीं की डेटशीट 

दसंवी कक्षा के एग्जाम के डेटशीट कुछ इस तरह से है। 19 फरवरी 2024 को संस्कृत, 21 फरवरी को अंग्रेजी (English), 26 फरवरी को साइंस (Science), 2 मार्च को होम साइंस (Home Science), 4 मार्च को सोशल साइंस (Social Science), 11 मार्च को मैथ्स (Maths) और 13 मार्च को इंर्फोर्मेशन टेक्नॉलोजी(Information Technology) का पेपर होगा। 

PunjabKesari

12वीं साइंस(Science) की डेटशीट 

12वीं साइंस की डेटशीट की बात करें तो 22 फरवरी 2024 को इंग्लिश (English), 27 फरवरी 2024 को केमिस्ट्री (Chemistry), 4 मार्च को फिजिक्स (Physics), 9 मार्च को मैथ्स(Maths), 12 मार्च को फिजिकल एजुकेशन (Physical Education), 19 मार्च को बायोलॉजी (Biology), और 2 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस(Computer Science) का एग्जाम होगा।

PunjabKesari

कोमर्स (Commerce)  एग्जाम की  डेटशीट

वहीं 12वीं कोमर्स (Commerce) एग्जाम की डेटशीट कुछ इस तरह से है। 22 फरवरी को इंग्लिश(English), 9 मार्च को मैथमेटिक्स(Mathematics), 18 मार्च को इक्नॉमिक्स(Economics), 23 मार्च को अकाउंटेंसी(Acoountancy), 27 मार्च को बिजनेस स्टडीज (Business Studies) का एग्जाम होगा। 

PunjabKesari

आर्ट्स(Arts) की डेटशीट

वहीं आर्ट्स (Arts) की स्ट्रीम के अनुसार, फरवरी 19 को हिंदी इलेक्टिव(Hindi Elective), हिंदी कोर (Hindi Core), 22 को इंग्लिश इलेक्टिव (English Elective), इंग्लिश कोर(English Core), इंग्लिश इलेक्टिव(English Elective) , 29 फरवरी को जियोग्रॉफी (Geography), 14 मार्च को रिजन्ल लेग्वेंज(Regional Languages) जैसे पंजाबी(Punjabi), बंगाली(Bengali), तमिल (Tamil), तेलुगू (Telugu), सिंधी (Sindhi), मराठी (Marathi) और अन्य (Others), 18 मार्च को इकनॉमिक्स (Economics), 22 मार्च को पॉलिटिक्ल साइंस(Politcial Science), 28 मार्च को हिस्ट्री (History), 30 मार्च को संस्कृत कोर (Sanskrit Core)  और 1 अप्रैल को सोशलॉजी (Sociology) का एग्जाम होगा।

PunjabKesari


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

static