''मैंने Shahrukh Khan से शादी नहीं की'' अपने दोनों Ex- पतियों पर भड़की Dalljiet Kaur
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 07:20 PM (IST)

नारी डेस्कः टीवी स्टार दलजीत कौर प्यार के मामले में लक्की नहीं रही। उन्होंने दो बार शादी की और बदकिस्मती से दोनों बार ही उनकी शादी टूट गई लेकिन लगातार दलजीत कौर को ही रिश्ते का लिए ट्रोल किया जाता रहा है। बहुत से लोगों ने उन्हें इस बात के लिए ट्रोल किया कि उन्होंने फेम के लिए दूसरी शादी की थी। इस पर भड़की टीवी एक्ट्रेस ने ट्रोर्ल्स को मुंह तोड़ जवाब दिया और कहा कि उन्होंने शाहरूख खान से शादी नहीं की है।
बता दें कि दलजीत कौर की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनौट से हुई थी और इस शादी से उन्हें एक बेटा है लेकिन शालीन से तलाक लेने के बाद दलजीत की जिंदगी में केन्या बेस्ड एनआरआई आए। दलजीत ने केन्या बेस्ड बिजनेसमेन निखिल पटेल से शादी की लेकिन ये शादी भी सालभर में टूट गई और वह केन्या में सबकुछ छोड़-छाड़ कर वापिस अपने मायके आ गई। फिलहाल मामला कोर्ट में है। शादी के बाद एक्ट्रेस भी केन्या शिफ्ट हो गई थी लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में खटपट की खबरें आई इस पर लोगों ने एक्ट्रेस को ही ताने मारे कि उन्होंने शादी ही फेम के लिए की थी। इस ट्रोल पर जवाब देते दलजीत ने फिल्मी ज्ञान को इंटरव्यू में साफ किया कि उनकी शादी ऐसे इंसान से हुई थी जिनका इंडस्ट्री से कोई लेना देना ही नहीं था। इस पर दलजीत बोली- लोगों ने कहा इसने तो फेम के लिए शादी की है, अरे भाई मैनें शाहरुख खान से शादी नहीं की थी।
एक नॉन इंडस्ट्री पर्सन जो अफ्रीका के एक छोटे से शहर नरौबी में रहता है, जहां पर पैपाराजी, इंडिया, टैलीविजन कुछ भी नहीं है। मैं वहां पर गई सबकुछ छोड़-छाड़ कर। मैं अपनी इंडस्ट्री से कितनी अटैच्ड हूं, ये इसी से पता चलता है। मैं बस एक अच्छी लाइफ चाहती थी। ये सब ही मैं नहीं चाहती थी जो कुछ होने लगा था या कहा जाने लगा था। फिलहाल दलजीत अपने बेटे के साथ मुंबई में ही रहती हैं। अब वह अपना ब्लॉग माय सोल इन माय सूटकेस भी बनाती है। वहीं बेटे जेडन के लिए वह अपने पहले पति शालीन भनौट पर भी भड़क चुकी हैं। दलजीत को दूसरी शादी से जो धोखा मिला, उसका असर उनके बेटे जेडन पर भी पड़ा लेकिन इस मुश्किल घड़ी में जेडन को अपने पिता शालीन कासपोर्ट नहीं मिला। शालीन उनके साथ खड़े नहीं हुए।
एक इंटरव्यू में जब दलजीत से एक्स हसबैंड शालीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था-कौन शालीन। इस पर दिलजीत ने कहा था- उस इंसान का कॉल मेसेज तक नहीं आया। भले ही वह मुझे ये कहता कि दूसरी शादी का फैसला तुम्हारा था तुम देख लेकिन जेडन का साथ देता। शालीन बेटे को भरोसा दिलाता कि कोई बात नहीं मैं हूं तेरे लिए, तो काफी होता।मैं पुरानी सारी बातों को जिंदगी भर के लिए भुला देती लेकिन मेरे वजह से वो अपने बेटे को इग्नोर कर रहा है तो यह अच्छी बात नहीं क्योंकि वो 9 साल तक बेटे के टच में रहा लेकिन अचानक उसे छोड़ दिया।
जेडन मुझ से शालीन के बारे में पूछता है कि कोई फोन या मेसेज आया आपको। शायद वो भी सोचता होगा कि ऐसा मुझ में क्या गलत हुआ जो उसके पापा उसके साथ नहीं है। शालीन के बोलने पर उसके पीआर का फोन आ जाता लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। थोड़ी इंसानियत होनी चाहिए मेरा बेटा ये डिसर्व नहीं करता। दलजीत कौर ने जिस तरह की लाइफ सही है या जो उनका बेटे कर रहा है, इस बारे में आप क्या राय रखते हैं।