हर कोई चाटता रहेगा उंगलियां, डिनर में बनाएं Delicious दहीवाली गोभी
punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 12:22 PM (IST)

सर्दियों में सबसे ज्यादा बनने वाली सब्जी गोभी है। हर कोई इसे बहुत ही पसंद करता है लेकिन एक ही तरह की गोभी खाकर घरवाले भी बोर हो जाते हैं। ऐसे में आप उनके लिए एक नई रेसिपी के साथ गोभी बना सकते हैं। मसाला गोभी, चूरमा गोभी आपने कई बार बनाई होगी लेकिन इस बार डिनर में आप घरवालों के लिए दहीवाली गोभी बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में....
सामग्री
फुलगोभी - 500 ग्राम
जीरा - 2 चम्मच
घी - 1 चम्मच
हींग - 1 चुटकी
नमक - स्वादअनुसार
धनिया - 1 चम्मच
हल्दी - 1/2 चम्मच
गर्म मसाला - 1/4 छोटा चम्मच
अदरक - 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च - 1 टेबलस्पून
दही - 1/4 कप
बनाने की विधि
1. सबसे पहले गैस पर कढ़ाई रखें और उसमें घी, जीरा, हींग डालकर मिला लें।
2. फिर इस मिश्रण को 2 मिनट के लिए भून लें। इसके बाद इसमें अदरक काटकर डालें।
3. अदरक डालने के बाद इसमें दही मिलाएं और 2 मिनट तक ढककर अच्छे से पका लें।
4. इसके बाद इसमें हल्दी, धनिया काटकर, गर्म मसाला, हरी मिर्च और नमक मिलाएं।
5. इन सारी चीजों को मसाले में मिक्स करें और फूलगोभी धोकर काट लें।
6. काटने के बाद फूलगोभी मिश्रण में डालें।
7. मसालों में फूलगोभी अच्छे से मिलाएं। मसाले डालने के बाद इसे 12 मिनट तक पकाएं।
8. आपकी स्वादिष्ट दहीवाली गोभी बनकर तैयार है। जीरा पाउडर, धनिया पत्ती के साथ गर्निश करके रोटी या परांठे के साथ सर्व करें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी