क्रॉप टॉप के साथ ट्राई करें लंहगा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2017 - 06:49 PM (IST)

 शादी के दिन सबकी नजरें दुल्हन पर टिकी होती है, शायद इसी लिए लड़की अपनी शॉपिंग में अधिक समय लगाती है। पहले समय में दुल्हन हैवी वर्क लंहगा और चोली वियर किया करती थी लेकिन समय के साथ-साथ दुल्हनों की लंहगे के प्रति च्वाइस में काफी फर्क नजर आया है। लड़कियां भड़ीके रंग के लंहगों को छोड़ पैस्टल कलर के लंहगों को ज्यादा पसंद कर रही है। 


गर्मियां शुरू है, ऐसे में हल्के-फुल्के कपड़े ही पहने जा सकते है लेकिन आजकल शादियों में क्रॉप टॉप के लंहगा टाइप स्कर्ट काफी वियर की जा रही है। ज्यादातर दुल्हनें इसमें भी हैवी वर्क देखती है लेकिन बाद में अपने आप को अनकॉन्फिडेंट महसूस करने लगती है। गर्मी में स्लीवलेस क्रॉप टॉप वियर करें। हैवी ज्वैलरी के बजाएं सिंपल नेकलेस पहनें। अगर आप दुल्हन है तो लहंगे के साथ दुपट्टे को सिंपल तरीके से सिर के ऊपर से कैरी करें। अगर आप दुल्हन नहीं और शादी अटैंन कर रही है तो आप बिना दुपट्टा भी क्रॉप टॉप के साथ लंहगा केरी कर सकती है। आप बॉलीवुड डीवाज से क्रॉप टॉप को लंहगे का साथ वियर करने के आईडिया भी लें सकती है। 

व्हाइट कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ एम्ब्रायरी वर्क लहंगा

एम्ब्रायरी वर्क व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ब्राउन लंहगा

पैस्टल पिंक लंहगे के साथ ट्राई करें नेवी ब्लू क्रॉप टॉप

Content Writer

Anjali Rajput