Corona: पिछले 24 घंटों में 30 हजार नए मामले, बीते 4 महीने में पहली बार आए कम केस
punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 03:40 PM (IST)
दुनिया भर में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस के केस में कमी देखने को मिल रही है। अभी तक इस वायरस से हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं लाखों की गिनती में जान भी गवा चुके हैं लेकिन बीते दिन इसके आंकड़ों ने आम लोगों को और सरकार को राहत दी है। दरअसल मंगलवार सुबह स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 29 हजार 164 नए मामले सामने आए और इस दौरान 449 लोगों की मौत हो गई।
4 महीनों के बाद 1 दिन में आए सबसे कम केस
आपको बता दें कि 14 जुलाई को 28,498 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद कल 29,163 केस सामने आए हैं जो कि 4 महीनों के बाद सबसे कम केस बताए जा रहे हैं। वहीं अब एक्टिव मामलों की संख्या 4,53,401 रह गई है और डेथ रेट 1.47 प्रतिशत जबकि पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.45 प्रतिशत पर आ गया है।
10 राज्यों में देश के 76.7 फीसदी मामले
वहीं मंत्रालय ने बताया कि देश के कुल मामलों का 76.7 फीसदी हिस्सा 10 राज्यों से है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। बाकी राज्यों में देश के कुल मामलों का 23.3 फीसदी हिस्सा है। महाराष्ट्र में 18.83 फीसदी, केरल में 15.67, दिल्ली में 8.85, बंगाल में 6.15, कर्नाटक में 5.67, यूपी में 4.99, हरियाणा में 4.27, राजस्थान में 4.12, छत्तीसगढ़ में 4.10 और आंध्र प्रदेश में 3.95 फीसदी मामले हैं।
वहीं दिल्ली में बढ़ते मामलों के देखते हुए ऐसी खबरें आ रही थी कि वहां दोबारा लॉकडाउन लग सकता है लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को स्पष्ट किया कि दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन बिल्कुल नहीं लगेगा। हालांकि बाजार बंद किए जाने के संकेत दिए गए हैं। खासकर वो मार्केट जो हॉटस्पॉट एरिया के अंतर्गत आती हैं। कोरोना के हालात को देखते हुए शादियों में अब 200 की बजाय केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। पहले बंद हॉल में 200 मेहमान और खुले एरिया में अनलिमिटेड की अनुमति दी गई थी लेकिन अब यह संख्या सिमटकर 50 तक ही रह सकती है।
वहीं अगर किसी भी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है और वह क्षेत्र एक तरफ से स्थानीय कोरोना हॉटस्पॉट बन सकता है, तो वहां पर बाजार को कुछ दिनों के लिए ऐहतियात के तौर पर बंद करने की इजाजत भी दिल्ली सरकार ने मांगी है।