कोरोना संक्रमित मरीज ने लिए सात फेरे, संक्रमण न फैले तो पहनी पीपीई किट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 07:43 PM (IST)

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों का एक कारण लोगों में जागरूकता की कमी होना है। ऐसा ही एक लापरवाही का मामला मध्यप्रदेश के रतलाम से सामने आया है। एक कोरोना पाॅजिटिव शख्स खुद को दूसरों से दूर रखने की जगह पीपीई किट पहनकर शादी के मंडप में बैठ गया। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

कोरोना संक्रमित दुल्हे ने रचाई शादी

एएनआई ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दुल्हा-दुल्हन पीपीई किट पहने हुए हैं। शादी में दुल्हा-दुल्हन के अलावा पंडित समेत और भी कई लोग हैं जिन्होंने पीपीई किट पहनी हुई है। 

 

 

पुलिस ने भी नहीं रोकी शादी

कोरोना संक्रमित दुल्हे की शादी की जानकारी वहां के स्थानीय पुलिस को मिली। शादी रुकवाने के लिए पुलिस वहां पहुंच भी गई लेकिन बाद में शादी को संपन्न करने का फैसला लिया गया।  

इस मामले पर बात करते हुए रतलाम के तहसीलदार नवीन गर्ग ने बताया कि दुल्हा 19 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाया गया था। उन्होंने कहा कि वह इस शादी को रुकवाने के लिए आए थे लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के अनुरोध पर शादी संपन्न की गई। उन्होंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कपल ने पीपीई किट पहनकर शादी रचाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static