वैक्सीन का तीसरा डोज भी लेना पड़ सकता है: एक्सपर्ट

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 07:53 PM (IST)

देश में आई कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचने के लिए जहां लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। वहीं, इस वेक्सीनेशन पर दिल्ली के एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने एक अहम जानकारी दी हैं। उनका कहना है कि वैक्सीन की केवल दो डोज़ ही नहीं वायरस से खुद को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन के तीसरे डोज़ की भी जरूरत पड़ सकती हैं।


वहीं देश के कई बड़े एक्सपर्ट का भी यही कहना है कि भविष्य में कोविड-19 महामारी से बचने के लिए लोगों को वैक्सीन का तीसरा डोज भी लेना पड़ सकता है लेकिन इसकी प्रभावशीलता को लेकर अभी पर्याप्त डेटा मौजूद नहीं है। 


PunjabKesari
 

वैक्सीन के तीसरे डोज़ पर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि तीसरे डोज की आवश्यकता मुख्य रूप से दो बातों पर निर्भर करेगी। पहली यह है कि वैक्सीन के दोनों डोज से मिलने वाली इम्युनिटी कितने दिनों तक टिकती है। दूसरी, अगर नए वैरिएंट्स सामने आते हैं तो वैक्सीन की एफिशिएंसी के आधार पर तीसरी डोज दी जा सकती है।
 

डाॅक्टर गुलेरिया का कहना है कि हमारे पास कोई निश्चित डेटा नहीं है लेकिन संभव है कि भविष्य में तीसरी डोज भी लेनी पड़े। जरूरी नहीं है कि तुरंत लेकिन कुछ समय बाद।
 

दूसरी लहर कब खत्म होगी इस पर डाॅक्टर गुलेरिया ने कहा कि हम अगले एक दो महीने में महामारी का बिल्कुल ढलते हुए देख सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत ज्यादा से ज्यादा लोगों के वैक्सीनेशन में कामयाब रहा और लोगों ने कोरोना निमयों को ठीक तरीके से अपनाया तो तीसरी लहर का असर कम रह सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News

static