घर पर मिनटों में तैयार करें चटपटे कॉर्न रोल्स

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 11:20 AM (IST)

अगर आप भी रोजाना की दाल, सब्जी खाकर बोर हो गए हैं। साथ ही कुछ नया और चटपटा खाना चाहते है तो आप घर पर मिनटों में तैयार होने वाले चटपटे रोल्स को बना कर खा सकते हैं। तो चलिए जानते है इसे बनाने की रेसिपी... 

nari,PunjabKesari

सामग्री 

भुट्टे- 2
ब्रेड की स्लाइस- 10
नारियल- 1/2 कप (कसा हुआ)
हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
प्याज-  (बारीक कटा हुआ)
टमाटर- 1 (बारीक कटा हुआ)
गरम मसाला- 1 टेबसलस्पून
हरा धनिया- 2 टेबलस्पून (बारीक कटा हुआ)
नमक- स्वादानुसार
तेल- तलने के लिए

nari,PunjabKesari

विधि 

. सबसे पहले मकई के दानों को अलग कर उबालकर उसे पीस लें। 
. अब एक बाउल में मकई के दाने और बाकी सारी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स करें। 
. एक अलग बाउल में पानी भर कर रखेें। 
. उस पानी में ब्रेड को हल्का डुबोकर दबाएं। 
. अब उसमें थोड़ा सा मसाला डालकर रोल तैयार करें।
. कड़ाई में तेल डालकर गर्म करने के लिए रखें। 
. तैयार रोल्स को हल्का भूरा होने तक फ्राई करें। 

आपके चटपटे बनकर तैयार हैं। इसे हरी, मीठी चटनी या सॉस के साथ गर्मा-गर्म खाने का मजा लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static