मुंह में बार-बार हो रहे छाले को हल्के में न लें, यह बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 05:15 PM (IST)
नारी डेस्क : मुंह के छाले बहुत आम हैं, लेकिन जब यही बार-बार होने लगें या लंबे समय तक ठीक न हों, तो यह किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या की तरफ इशारा हो सकता है। कई बार इन्हें लोग सामान्य समझकर छोड़ देते हैं, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा करना गलती हो सकती है। आइए जानते हैं छालों के कारण, लक्षण और कब डॉक्टर के पास जाना जरूरी है।
मुंह में छाले क्यों बनते हैं?
गलती से गाल काट लेना
ब्रश करते समय चोट लगना
गर्म खाना खाने से जलना
दवाइयों के साइड इफेक्ट
वायरल, बैक्टीरियल या फंगल संक्रमण
कुछ केमिकल्स का असर
कई बार मुंह में न भरने वाले छाले मुंह के कैंसर का शुरुआती संकेत भी हो सकते हैं, इसलिए इन्हें अनदेखा न करें।

बार-बार होने वाले छाले (Aphthous Ulcers)
BetterHealth के अनुसार लगभग 20% लोगों में बार-बार मुंह में छाले बनने की समस्या देखी जाती है, जिन्हें एप्थस अल्सर कहा जाता है। इनके पीछे के कारण कई बार स्पष्ट नहीं होते, लेकिन कई मामलों में यह विटामिन B, फोलिक एसिड (Folic Acid) और आयरन की कमी के कारण विकसित हो सकते हैं। ये छाले आमतौर पर होंठों के अंदर, गाल की अंदरूनी त्वचा, जीभ के किनारों, मुंह की निचली परत और टॉन्सिल के पास दिखाई देते हैं। सामान्यतः ये 10–14 दिनों में अपने-आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ बार कई छोटे छाले मिलकर एक बड़ा दर्दनाक घाव भी बना सकते हैं।
यें भी पढ़ें : बच्चों को कफ सिरप कब देना फायदेमंद और कब खतरनाक? जान लें हर ज़रूरी बात
जब छाले ठीक न हों यह खतरे की निशानी है
अगर मुंह का कोई छाला दो हफ्ते से ज्यादा समय तक ठीक न हो या बार-बार बनने लगे, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए। खासतौर पर तंबाकू खाने वाले और शराब का सेवन करने वाले लोगों को कभी भी न भरने वाले छालों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये मुंह के कैंसर के प्रमुख जोखिम कारकों में शामिल हैं।

छालों के मुख्य लक्षण
मुंह में एक या अधिक दर्दनाक घाव
घाव के आसपास लालपन और सूजन
खाना चबाते समय या ब्रश करते समय दर्द
खट्टा-तीखा खाने पर जलन
दांतों, ब्रेसेस या डेंचर से रगड़कर छाला बढ़ना
कुछ मामलों में दर्द न होना (यह अक्सर गंभीर बीमारी, जैसे मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है)

छाले बनने के मुख्य कारण
मुंह में छाले कई वजहों से हो सकते हैं, जिनमें छोटी-सी चोट से लेकर अंदरूनी स्वास्थ्य समस्याएँ तक शामिल हैं। अक्सर गलती से गाल काट लेना, ब्रश करते समय चोट लग जाना, दाँतों की गलत शेप से रगड़, या ब्रेसेस और डेंचर का घिसाव मुंह की नाज़ुक परत को नुकसान पहुंचा देता है। गरम खाना खाने से जलन, केमिकलयुक्त माउथवॉश का इस्तेमाल, एप्थस अल्सर, वायरल इंफेक्शन (जैसे कोल्ड सोर वायरस) और कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट भी छालों का कारण बन सकते हैं।

