हाथों के लिए कॉफी का बेस्ट होममेड पैक, एक बार में ही महक जाएगी स्किन

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 11:46 AM (IST)

नारी डेस्कः जैसे हम अपने चेहरे की देखभाल करते हैं वैसी ही देखभाल हाथों और पैरों को भी चाहिए इसलिए तो मैनिक्योर करने की सलाह दी जाती है। वैसे मेनिक्योर आप घर पर भी आसानी से कर सकते हैं। यह सिर्फ हाथों को मुलायम ही नहीं बनाएगा बल्कि खाना बनाते समय मसालों और लहसुन प्याज की जो दुर्गंध हाथों में रह जाती है उसे भी दूर कर देता है। इसके अलावा ड्राईनेस, टेनिंग भी दूर होती हैं। चलिए आज आपको सबसे बेस्ट होममेड कॉफी स्क्रब बनाना सिखाते हैं जो बहुत ही बेस्ट माना जाता है। कॉफी स्क्रब, एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका है जिससे आप अपने हाथों को मुलायम और चमकदार बना
सकते हैं। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और पोषण देने में मदद करता है।
PunjabKesari, Nari Punjabkesari

कॉफी का स्क्रब बनाने के लिए सामान

कॉफी के पिसे हुए दाने: 1/2 कप (आप उपयोग की हुई कॉफी का भी उपयोग कर सकते हैं)
नारियल तेल: 1/4 कप (पिघला हुआ)
ब्राउन शुगर: 1/4 कप
वनीला एसेंस या एसेंशियल ऑयल: 1 चम्मच (वैकल्पिक, खुशबू के लिए)

पैक की मोटी पेस्ट करें तैयार 

एक कटोरे में कॉफी के पिसे हुए दाने और बाकी सारी सामग्री मिक्स कर लें। इसे अच्छी तरह से मिलाएं ताकि एक मोटी पेस्ट बन जाए। पेस्ट को अपने हाथों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें नहीं तो त्वचा को नुकसान हो सकता है। 2-3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और अपने हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। नरम तौलिये से हाथ पोंछ लें और आखिर में हाथों पर  मॉइस्चराइज़र या हैंड क्रीम लगाएं
ताकि नमी बरकरार रहे।
PunjabKesari, nari Punjabesari

होममेड कॉफी स्क्रब के कई फायदे

कॉफी, एक्सफोलिएंट की तरह काम करते हैं और मृत त्वचा को हटाती है।
नारियल तेल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसे मुलायम बनाता है।
स्क्रबिंग से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है, जिससे त्वचा में चमक आती है।
वनीला एसेंस या एसेंशियल ऑयल से आपके हाथ महकते रहते हैं।

इस सरल और प्रभावी कॉफी स्क्रब को नियमित रूप से इस्तेमाल करेंगे तो आपके हाथ मुलायम, चमकदार और स्वस्थ रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static