जले हुए बर्तनों को ऐसे बनाएं चमकदार

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2017 - 01:56 PM (IST)

Kitchen Tips : चमकते बर्तन, यह किचन की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। अगर किचन में जले हुए बर्तन पड़े हो तो यह पूरे किचन की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। ऐसे बर्तन आसानी से साफ नहीं होते। जले बर्तनों को साफ करने के लिए लोग मंहगे डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह जले हुए दाग फिर भी नहीं हटते। इन्हें साफ करने के लिए आपको बाहर से कुछ खरीदकर लाने की जरूरत नहीं है। आप इन बर्तनों को घर में मौजूद पड़ी चीजों से भी आसानी से साफ कर सकते हैं। 

 

1. बेकिंग सोडा 

जले हुए बर्तन में 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा, 2 चम्‍मच नींबू का रस और 2 कप गरम पानी डालें। फिर इसे बर्तन वाले तार से रगड़ कर अच्छी तरह साफ कर लें। 

 

2. टमाटर

जले हुए दाग को हटाने के लिए टमाटर का रस काफी सहायक है। बर्तन में टमाटर का रस और पानी मिलाएं। अब इसे गैस पर रख कर गर्म करें। पानी गर्म हो जाने के बाद इसे रगड़ कर साफ कर लें।

 

3. नमक

जले बर्तन में नमक और पानी डालकर उबाले। पानी उबल जाने के बाद फिर इसे ब्रश की मदद से रगड़ कर अच्छी तरह साफ कर लें। 

 

4. प्याज

प्‍याज के छोटे टुकड़े काटकर उन्‍हें जले हुए बर्तन में पानी के साथ डाल कर गरम करें। कुछ ही देर में बर्तन के जले हुए निशान ऊपर की ओर तैरने लगेंगे।

 

5. नींबू

नींबू को बर्तन पर रगड़े फिर उसमें गरम पानी डाले अब ब्रश की मदद से जले हुए दाग के निशान साफ करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static