इन Tips & Tricks से साफ करें घर का कालीन, बिना झंझट के बन जाएगा एकदम नए जैसा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 05:39 PM (IST)

नारी डेस्क: घर के फर्श पर बिछी हुई कालीन देखने में जितनी अच्छी लगती है उतना ही मुश्किल है इसकी सफाई करना। अगर आपने सालों से घर का कारपेट साफ नहीं किया है, तो इसे साफ करने में थोड़ी मेहनत जरूर लगेगी, लेकिन सही तरीके अपनाने से आप इसे चुटकियों में साफ कर सकते हैं। वैक्यूम क्लीनर, बेकिंग सोडा, सिरका, और स्टीम क्लीनिंग जैसे साधारण तरीकों से आप अपने कारपेट को नए जैसा बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

PunjabKesari

वैक्यूम क्लीनर 

सबसे पहले, कारपेट पर जमी धूल और गंदगी को हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करें।  वैक्यूमिंग से गहरी गंदगी और धूल हट जाएगी और बाद की सफाई आसान हो जाएगी। अगर कारपेट बहुत गंदा है, तो वैक्यूमिंग को दो-तीन बार दोहराएं।

बेकिंग सोडा

 कारपेट पर बेकिंग सोडा छिड़कें और इसे कुछ घंटे के लिए छोड़ दें। बेकिंग सोडा दुर्गंध को सोख लेता है और कारपेट को ताजगी देता है। पानी और सिरके का मिश्रण भी फायदेमंद है। इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और कारपेट पर स्प्रे करें, फिर एक मुलायम कपड़े से दाग-धब्बों को साफ करें। सिरका न केवल दाग हटाने में मदद करता है, बल्कि यह बैक्टीरिया को भी मारता है।

PunjabKesari
सोप और पानी का घोल 

एक बाल्टी में हल्का गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा सा लिक्विड डिटर्जेंट या कारपेट क्लीनर मिलाएं। एक स्पॉन्ज या मुलायम ब्रश लें और उसे इस घोल में डुबोकर कारपेट को हल्के हाथ से रगड़ें।  ध्यान दें कि ज्यादा पानी का उपयोग न करें, क्योंकि यह कारपेट को भिगो सकता है और उसे सूखने में अधिक समय लगेगा।अगर कारपेट पर जिद्दी दाग हैं, तो एक मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें। 

 

स्टीम क्लीनिंग

स्टीम क्लीनिंग कारपेट की गहरी सफाई के लिए एक बेहतरीन तरीका है।  अगर आपके पास स्टीम क्लीनर है, तो इसका इस्तेमाल करें। इससे कारपेट में जमा गंदगी, धूल और बैक्टीरिया को हटाने में मदद मिलती है। स्टीम क्लीनर न केवल दाग हटाता है बल्कि कारपेट को कीटाणुरहित भी करता है।

 

सुगंध के लिए आवश्यक तेल

कारपेट को ताजगी और अच्छी खुशबू देने के लिए आवश्यक तेल (Essential Oils) का उपयोग कर सकते हैं।  वैक्यूम क्लीनर से सफाई करने के बाद, कारपेट पर थोड़ा सा लैवेंडर, पुदीना, या किसी भी अन्य पसंदीदा आवश्यक तेल की कुछ बूंदें छिड़कें। इससे कारपेट में अच्छी सुगंध आएगी। बाजार में उपलब्ध कारपेट शैम्पू का उपयोग भी कर सकते हैं। इसे कारपेट पर लगाएं और फिर एक ब्रश की मदद से कारपेट को हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद साफ पानी से इसे पोंछ लें या फिर स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

धूप में सुखाएं

 कारपेट को धूप में सुखाना भी एक अच्छा विकल्प है। अगर कारपेट छोटा है तो उसे बाहर धूप में रख सकते हैं। धूप से कारपेट की बदबू और जीवाणु खत्म होते हैं।  धूप में रखने के बाद इसे वैक्यूम क्लीनर से एक बार फिर साफ करें ताकि जो धूल धूप में आई हो, वह भी हट जाए। कारपेट को नियमित रूप से साफ करते रहें ताकि ज्यादा गंदगी जमा न हो। हर सप्ताह वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें और समय-समय पर बेकिंग सोडा या सिरके का उपयोग करें। नियमित देखभाल से कारपेट की उम्र लंबी होती है और वह हमेशा साफ और नया दिखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static