इन 10 यूनिक Curtains डिजाइन से दें घर को एक न्यू लुक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2019 - 10:04 AM (IST)

खिड़की व दरवाजे पर लगे खूबसूरत पर्दे हमारे घर की सजावट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। पर्दे कमरे की सुंदरता को बढ़ाने के साथ-साथ उपयोगी भी होते हैं।  पर्दों की मदद से घर में धूल-मिट्टी, प्रदूषण और मक्खी मच्छर घर में नहीं आते। आजकल मार्किट में आपको अलग-अलग डिजाइनज के Curtains देखने को मिल जाएंगे। आप अपने घर में मौजूद बेड,सोफा और वॉल्स से मैचिंग पर्दों का चुनाव कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं डालते हैं मार्किट में मिलने वाले अलग-अलग डिजाइन के पर्दों पर एक नजर...

PunjabKesari,nari,printed curtains

प्रिंटेड पर्दों के साथ अपने कमरे को दें एक नइ लुक। 

PunjabKesari,nari,printed curtains

आप चाहें तो प्रिंट पर्दों के साथ सिंपल पर्दों का contrast भी कर सकती हैं।

PunjabKesari,nari

प्रिंटेड सोफा के साथ मैच करें पर्दे। 

PunjabKesari,nari

कमरे में Brightness बढ़ाने के लिए पर्दों के लिए ब्राइट कलर चूज करें। 

PunjabKesari,nari

PunjabKesari,nari

बाथरुम विंडोज को यूं दे एक नई लुक 

PunjabKesari,nari

पर्दे को हैंग करने के लिए इस तरह curtain holder जरुर लगवाएं। 

PunjabKesari,nari

Double Shaded पर्दे भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इन्हे भी आप अपने सोफा सेट के साथ मैच कर सकते हैं। 

PunjabKesari,nari

 

PunjabKesari, nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static