कील- मुंहासे दूर कर त्वचा को अंदर से Nourish करेंगे Chocolate से बने ये 3 फेस मास्क

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 11:18 AM (IST)

चॉकलेट ज्यादातर महिलाओं की फेवरेट होती है। सीमित मात्रा में इसके सेवन से सेहत को कई तरह के लाभ होते हैं और सिर्फ सेहत ही नहीं स्किन के लिए भी चॉकलेट कई तरह से फायदेमंद है, जैसे- इससे चेहरे की चमक बढ़ती है, कील-मुंहासे से छुटकारा मिलता है और स्किन अंदर से हेल्दी बनी रहती है। यहां तक कि चॉकलेट, स्किन को धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। तो आज हम आपको चॉकलेट से बनने वाले कुछ फेस मास्क के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको जरुर ट्राई करना चाहिए...

1. एक्ने फ्री चॉकलेट मास्क

इस फेस मास्क से ऑयली स्किन और एक्ने से छुटकारा मिलता है। चॉकलेट और शहद दोनों में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो कीले- मुंहासों और स्किन में होने वाली बैक्टीरिया को दूर करते हैं। इसके अलावा स्किन को सॉफ्ट एंड स्मूद भी बनाते हैं। हफ्ते में 2 बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।

PunjabKesari

सामग्री- 1 टेबलस्पून कोकोआ पाउडर, चुटकीभर दालचीनी, 1 टेबलस्पून शहद

ऐसे तैयार करें मास्क

एक बाउल में कोकोआ पाउडर, दालचीनी और शहद मिक्स करें।

आवश्यकतानुसार शहद की मात्रा बढ़ा सकते हैं अगर पेस्ट गाढ़ा लग रहा हो तो।

 चेहरे पर गर्दन पर लगाकर 20-30 मिनट तक रखेंगे और फिर नॉर्मल पानी से धो लें।

2. डार्क चॉकलेट फेस मास्क

एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर चॉकलेट फेस मास्क स्किन को अंदर से नौरीश करने का काम करता है और फ्री रेडिकल्स से भी बचाता है। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे की चमक भी बढ़ती है। 

सामग्री- 2 बार डार्क चॉकलेट, 2/3 कप दूध , 1 टीस्पून सी नमक, 3 टेबलस्पून ब्राउन शुगर

PunjabKesari
ऐसे तैयार करें मास्क

पहले बाउल में चॉकलेट को पिघला लें।
अब इसमें नमक, चीनी और दूध मिक्स करें।
ठंडा होने के बाद इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। 15-20 मिनट रखने के बाद धो लें।

3. डार्क चॉकलेट और क्ले फेस मास्क

इस मास्क को बनाने के लिए नींबू और दही का इस्तेमाल होते है, जो स्किन की चमक बढ़ाने के साथ पोर्स की गंदगी को भी साफ करते हैं।

सामग्री- 1/4 कप कोकोआ पाउडर, 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, 2 टेबलस्पून दही, 1 टीस्पून नींबू का रस, 1 टीस्पून नारियल तेल

PunjabKesari
ऐसे करें तैयार

सारी चीजों को एक साथ मिला लें।
अब इस मास्क को चेहरे के साथ गर्दन पर भी लगाएं।
लगभग 15-20 मिनट लगाकर रखें, फिर नॉर्मल पानी से धो लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Recommended News

Related News

static