यहां के मॉल में पुतलों की जगह दिखी मॉडल्स, ट्रेडमिल पर दौड़कर बेच रही हैं कपड़े

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 12:00 PM (IST)

नारी डेस्क: अकसर सुना जाता है कि चीन के लोग कुछ भी कर सकते हैं। इस बार हमने देख भी लिया, यहां एक स्टोर में ग्राहकों को लुभाने के लिए पुतलों की जगह ट्रेडमिल पर असली महिलाओं को खड़ा कर दिया। वायरल हो रही इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया। जहां कुछ लोग इसे क्रिएटिविटी बता रहे हैं तो वहीं कुछ ये सब देखकर भड़क गए।


11 सेकंड की यह क्लिप तब वायरल हुआ जब इसे ‘साइंस गर्ल’ अकाउंट द्वारा एक्स पर रीपोस्ट किया गया। इसके साथ लिखा गया- एक चीनी रिटेल चेन ने पारंपरिक पुतलों की जगह असली महिलाओं को ट्रेडमिल पर चलते हुए दिखाया है, जो उनके कपड़े पहनी हुई हैं। स्टोर का मानना ​​है कि इससे ग्राहकों को यह जानने को मिलेगा कि कपड़े किसी व्यक्ति पर कैसे फिट होते हैं और वह कैसे चलते हैं!

PunjabKesari
 वीडियो में, महिलाएं कपड़ों की दुकानों के बाहर ट्रेडमिल पर चलकर अपने कपड़ों का प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। वह बड़े ही स्टाइल में वॉक करते हुए कपड़ों का प्रमोशन भी कर रही है। वैसे पब्लिक का ध्यान आकर्षित करने का यह एक अनोखा तरीका है। क्योंकि एक जगह खड़े पुतले के मुकाबले लोग मूव कर रही चीज पर जल्दी ध्यान देंगे। 

PunjabKesari
जैसे ही वीडियो एक्स पर करीब 10 मिलियन व्यूज के साथ वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने विचार और राय साझा की। एक यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा- "यह अजीब है। मुझे लगता है कि यह नौकरी की सुरक्षा है और उन्हें दिन भर के लिए अपने कदम बढ़ाने में मदद करता है। जब उन्हें शौचालय का उपयोग करने की आवश्यकता होती है तो क्या होता है? उम्मीद है कि उन्हें आराम मिलेगा।"कुछ लोग इसे लेकर बेहद हैरानी जता रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static