Chatori Rajani ने बनाई 'शंख आलू' की टेस्टी चाट, Video में देखिए आसान Recipe

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 09:02 PM (IST)

नारी डेस्कः फेमस फूड कंटेंट क्रिएटर चटौरी रजनी अपनी सिंपल रेसिपी के लिए फेमस हैं। वह नई-नई और आसान सी डिशेज अपने घर पर बनाती है और अपने फैंस के साथ साझा करती हैं। लोगों को खासकर महिलाओं को उनकी रेसिपी बहुत पसंद आती है। जैसे अक्सर महिलाएं इस सोच में डूबी रहती है कि आज क्या बनाए, बस नए-नए आइडियाज के साथ चटौरी रजनी रेसिपी शेयर करती हैं। 

PunjabKesari

कुछ समय पहले चटौरी रजनी अपनी फैमिली के साथ कलकत्ता गई थी और उन्हें कलकत्ता में ऐसी चीज मिली जिसे वह दिल्ली में मिस कर रही हैं क्योंकि वह खास चीज सिर्फ कलकत्ता में ही मिलती हैं और उस खास चीज का नाम है शंख आलू। शायद आपने भी यह नाम पहली बार ही सुना हो। नाम शंख आलू है लेकिन अंदर टेक्सचर में यह मूली जैसे होता है जिसे कच्चा ही खाया जाता है। चटौरी रजनी ने इस आलू की चाट बनाई और खाई। इस चाट को बनाना काफी आसान है। चलिए देखते हैं ...

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajani Jain | Content Creator (@chatorirajani)

 

चलिए, आपको इसकी वीडियो दिखाते हैं और आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको रेसिपी कैसे लगी हालांकि बता दें कि रजनी जैन ने ये वीडियो 15 फरवरी को अपलोड की दी इसके दो दिन बाद एक सड़क हादसे में उनके बेटे तरण जैन का निधन हो गया था जिसके बाद रजनी काफी मुश्किल समय से गुजरी हालांकि एक वीडियो के जरिए उन्होंने अपने फैंस से अपना दुख साझा किया कि वह अब नहीं रोएगी क्योंकि उनका बेटा तरण ऐसा कभी नहीं चाहता था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static