चाहत पांडे ने बिग बॉस 18 से बाहर होते ही 5 कंटेस्टेंट्स को किया बेनकाब, किसे बताया विनर?
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 03:22 PM (IST)
नारी डेस्क: बिग बॉस 18 से चाहत पांडे का सफर अब खत्म हो गया है। उनके एविक्शन से न सिर्फ घरवाले बल्कि उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा है। हालांकि, घर से बाहर होने के बाद चाहत ने कंटेस्टेंट्स के बारे में अपनी राय दी और पांच बड़े नामों को बेनकाब किया। इसके अलावा, चाहत ने बिग बॉस के संभावित विनर के बारे में भी अपनी बात रखी। आइए जानते हैं चाहत ने किसे क्या कहा और किसे विनर माना।
ईशा सिंह को बताया शो की वैंप
चाहत ने ईशा सिंह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ईशा शो की वैंप हैं। चाहत ने कहा कि शो में उनका योगदान ईशा से कहीं ज्यादा था और अगर कोई एविक्ट होने वाला था तो वो ईशा हो सकती थीं। उन्होंने ये भी कहा कि ईशा का शो में अविनाश के बिना कोई अस्तित्व नहीं है और उन्होंने अविनाश को अपना नौकर बना लिया है।
MOST UNFAIR EVICTION 💔💔
— Shiv (@mr_Tubun) January 12, 2025
Big Boss You took this smile, our happiness away
AkkThuuu on Big Boss..
BIG BOSS CAN GO TO HELL
Always our Queen 👑. The most beautiful angel💗💗
Will Miss you Chahat😞#ChahatPandey #BigBoss18 #BB18 pic.twitter.com/wP2u3ESZm1
अविनाश मिश्रा पर भी फेंका बड़ा आरोप
चाहत ने अविनाश मिश्रा के बारे में कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अविनाश बहुत बदतमीज हैं और शो में उनके बारे में काफी बुरा बोला है। चाहत ने सवाल उठाया कि अगर उनकी बहन होती तो क्या वह उसी तरह से बिहेव करते। साथ ही, चाहत ने यह भी कहा कि अविनाश को इज्जत का कोई ख्याल नहीं है।
रजत दलाल को बताया पलटू
चाहत ने रजत दलाल के बारे में भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि रजत एक नंबर के पलटू हैं, जो हमेशा यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि उन्हें सब कुछ नहीं आता, जबकि असल में वह सब समझते हैं। चाहत ने कहा कि वह अक्सर भोला बनकर रहते हैं।
The JOURNEY says everything…..
— SatyavadiLadki (@SatyavadiLadki) January 11, 2025
MOST UNFAIR EVICTION OF CHAHAT PANDEY…#ChahatPandey #BiggBoss18 #BB18 @ColorsTV @JioCinema @BiggBoss pic.twitter.com/C8wNMRiJ79
शिल्पा शिरोडकर को लेकर दी मिली-जुली राय
चाहत ने शिल्पा शिरोडकर के बारे में कहा कि वह शो में काफी कंफ्यूज दिखती हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शिल्पा काफी चालाक हैं और उन्हें पता है कि गेम में कैसे आगे बढ़ना है। वह करणवीर और विवियन के सहारे खेल रही हैं।
करणवीर मेहरा को लेकर बोलीं – "उन्होंने मुझे हर्ट किया"
चाहत ने करणवीर मेहरा के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि करण ने उन्हें काफी हर्ट किया है और उनके आंसुओं को "मगरमच्छ के आंसू" कहकर मजाक उड़ाया था। चाहत ने कहा कि यह बात उन्हें काफी बुरी लगी थी। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि करण शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।
चाहत ने बताया संभावित विनर
चाहत ने विनर को लेकर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से चुम और करणवीर में से कोई भी विनर बन सकता है। चाहत ने चुम की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं और टिकट टू फिनाले टास्क में उनका प्रदर्शन शानदार था। चुम और करणवीर में से किसी भी एक के जीतने पर उन्हें खुशी होगी।
Chahat Pandey interview post Eviction #BiggBoss18 #BB18#RajatDalal #KaranVeerMehra #AvinashMishra#VivianDsena #ChumDarang#ChahatPandey
— Sachii_Aries (@Sachi_Aries_) January 13, 2025
pic.twitter.com/qQhndUXouu
चाहत पांडे के ये बयान शो में हलचल मचा सकते हैं और अब देखना होगा कि घरवालों के बीच इन टिप्पणियों का क्या असर पड़ता है।