चीनी पत्रकार पर भड़की सेलिना जेटली, बोलीं- आप ने युद्ध को चुना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 03:27 PM (IST)

देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है। भारत सरकार के लिए इस फैसले से चीन बौखला गया है। ऐप्स के बैन होने पर एक चीनी पत्रकार ने भारत का मजाक उड़ाना चाहा, लेकिन बाॅलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने उसकी सारी कोशिशें नाकामयाब कर दी। 

Celina Jaitley (aka Jaitly) Height, Weight, Age, Affairs, Husband ...

चाइनीज ऐप्स बैन होने पर बोला चीनी पत्रकार 

दरअसल, Hu Xijin नाम के चीनी पत्रकार ने भारत में बैन हुए ऐप्स की खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया। चीनी पत्रकार ने लिखा, 'भले ही चीनी लोग भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करना भी चाहते हों, लेकिन उन्हें ज्यादा भारतीय उत्पाद नहीं मिलेंगे। भारतीय दोस्तों, आपको कुछ ऐसी चीजें चाहिए जो राष्ट्रवाद से ज्यादा महत्वपूर्ण हो।' 

एक दोस्त दूसरे दोस्त को नहीं मारता

चीनी पत्रकार का ये ट्वीट देख एक्ट्रेस सेलिना जेटली भड़क गई। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, 'सर, क्या आपने हमें "दोस्त" कहा है? लेकिन एक दोस्त दूसरे दोस्त को नहीं मारता। यह शब्द देशभक्ति है और अंतर यह है कि हम अपने देश के लिए मरने के लिए तैयार हैं और आप इसे मार देंगे। हमने वैश्वीकरण को चुना है। आपने युद्ध को चुना और अब हमारे प्रत्येक शहीद जवान की कीमत आपको अरबों में चुकानी पड़ेगी।'

 

जिसे बुद्धिज्म कहते हैं

एक अन्य ट्वीट में सेलिना ने लिखा, 'एक और बात सर, आपको याद दिलाऊं कि आप एक बहुत ही महत्वपूर्ण भारतीय उत्पाद या निर्यात को भूल रहे हैं, कुछ ऐसा जो सदियों से आपकी संस्कृति को आकार दे रहा है..जिसे बुद्धिज्म कहा जाता है। अब आपको विचार करने में थोड़ा समय लग सकता है।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static