''हैंडमेड'' चॉकलेट से घोले रिश्तों में मिठास, इस तरह मनाएं दीपावली

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 06:37 PM (IST)

लुधियाना (मीनू):  दीपावली में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में अपने सगे-संबंधियों को बधाई देना तो बनता ही है। ऐसे में अपने सगे- संबंधियों और फ्रेंडस का मुंह मीठा करवाने के लिए अगर आप भी डिफरेंट ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं तो आइए हम आपका काम आसान कर देते हैं। सेलिब्रेशन कोई भी हो चाकलेट, केकस के बिना अधूरी है इसलिए रिश्तों में मिठास भरने के लिए हैंड मेड चाकलेट, केकस, डोनट्स से बढिया ऑप्शन नहीं है।
PunjabKesari
तैयार किए हैं केकस और डोनट्स
ज्योति ने बताया कि केकस और डोनट्स तैयार किए हैं। टेस्ट के मुताबिक फ्लेवर्स भी तैयार किए जा रहे हैं।

PunjabKesari
आटे के डिजाइनर केकस
द सीक्रेट्स की रितु मल्होत्रा ने बताया कि दीवाली पर मुंह मीठा करने के लिए स्पैशल आटे के केकस घर पर तैयार किए हैं। इसके अलावा डिजाइनर पेकिंग को भी तैयार किया गया है।
PunjabKesari
फ्लावर और हार्ट शेप चाकलेट
मंजू दीवान ने बताया कि दीवाली स्पैशल दीयों के अलावा चॉकलेट को गई अन्य शेप भी दिए जा सकते हैं। जैसे फलावर, एनिमल, हार्ट या अन्य कोई क्रिएटिव शेप। केक की तर्ज पर चाकलेट पर भी व्यक्ति का चेहरा प्रिंंट किया जा सकता है।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static