कैंसर से पहले पेट देता है Warning Signal, अक्सर इन लक्षणें को इग्नोर कर देते हैं लोग
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 12:16 PM (IST)

नारी डेस्क: पेट का कैंसर, दुनिया भर में पांचवा सबसे आम कैंसर है, यह वैश्विक स्तर पर कैंसर से संबंधित मौतों का तीसरा प्रमुख कारण है। कई लोग सोचते हैं कि गैस्ट्रिक अल्सर अपने आप पेट के कैंसर में बदल सकता है, लेकिन पेट का अल्सर और कैंसर वैसे तो अलग-अलग स्थितिया हैं। गैस्ट्रिक अल्सर एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें पेट या आंत की अंदरूनी परत में घाव या छाले हो जाते हैं। हालांकि, अल्सर अपने आप में कैंसर नहीं होता, अगर इसे लंबे समय तक अनदेखा किया जाए तो यह पेट के कैंसर का कारण बन सकता है।

गैस्ट्रिक अल्सर का कारण
गैस्ट्रिक अल्सर तब होता है, जब पेट में मौजूद गैस्ट्रिक जूस (एसिड)की अधिकता से पेट की अंदरूनी परत में घाव हो जाता है। इसके कारण व्यक्ति को पेट में जलन, दर्द, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं होती हैं। यह आमतौर पर H. pylori बैक्टीरिया संक्रमण, ज्यादा दर्द निवारक दवाओं (NSAIDs) का सेवन या धूम्रपान-शराब के कारण होता है।
गैस्ट्रिक अल्सर और पेट के कैंसर का संबंध
पेट के अल्सर का सबसे बड़ा कारण H. pylori बैक्टीरिया होता है। यह बैक्टीरिया पेट की लाइनिंग को नुकसान पहुंचाता है और लंबे समय तक पेट में रहने से कोशिकाओं में बदलाव कर सकता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। अगर गैस्ट्रिक अल्सर का समय पर इलाज न किया जाए, तो यह मालिग्नेंट (कैंसरस) अल्सर में बदल सकता है। बार-बार होने वाला अल्सर पेट की दीवारों को नुकसान पहुंचाकर कैंसर में परिवर्तित हो सकता है। पुराने या बार-बार होने वाले अल्सर के कारण पेट की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। इससे एडेनोकार्सिनोमा (पेट का कैंसर) होने का खतरा बढ़ जाता है।

पेट के कैंसर के संकेत जो गैस्ट्रिक अल्सर से हो सकते हैं
अगर गैस्ट्रिक अल्सर लंबे समय तक बना रहे तो यह कैंसर का रूप ले सकता है। पेट के कैंसर का पहला संकेत लगातार पेट में जलन या दर्द होना है, जो अल्सर के साथ बढ़ता जाता है, दर्द आमतौर पर खाने के बाद बढ़ता है। पेट में अल्सर होने पर व्यक्ति को भूख नहीं लगती, लेकिन कैंसर में यह स्थिति अधिक गंभीर हो जाती है। इसके अलावा वजन तेजी से घटना भी पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर अल्सर का संक्रमण गंभीर हो जाए, तो व्यक्ति को ब्लीडिंग होने लगती है। उल्टी में खून आना या मल काले रंग का होना, कैंसर का लक्षण हो सकता है। पेट के कैंसर में ट्यूमर बड़ा होने पर भोजन को निगलने में कठिनाई होने लगती है। अल्सर की स्थिति में यह लक्षण नहीं दिखता, लेकिन कैंसर में यह समस्या हो सकती है।
गैस्ट्रिक अल्सर से बचाव के उपाय
अगर आपको लगातार पेट दर्द, एसिडिटी या जलन हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें। डॉक्टर से जांच कराएं और अल्सर का सही इलाज करवाएं। मिर्च-मसालेदार और तला-भुना खाना खाने से बचें, एसिडिक फूड (टमाटर, खट्टे फल) और कैफीन का सेवन सीमित करें नहीं तो समस्या गंभीर हो सकती है। तंबाकू और शराब का सेवन पेट की दीवार को नुकसान पहुंचाता है, जिससे अल्सर और कैंसर का खतरा बढ़ता है, इनसे दूरी बनान ही समझदारी है। दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं, ताकि पेट की सफाई होती रहे। ज्यादा समय तक डिहाइड्रेशन रहने पर पेट की समस्या बढ़ सकती है।
नोट: बार-बार होने वाला या लंबे समय तक बना रहने वाला अल्सर पेट के कैंसर का खतरा बढ़ा सकता है। अगर आपको लगातार पेट दर्द, अपच, उल्टी में खून या वजन कम होना जैसे लक्षण दिखें तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।