किचन में रखी इन चीजों से चमकाएं चेहरा, महंगी क्रीम और लोशन भी हो जाएंगे फेल

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 12:28 PM (IST)

मुलायम त्वचा के उचित रख-रखाव के लिए   उसकी भरपूर सुरक्षा जरूरी है, अन्यथा त्वचा के प्रति की गई लापरवाही से कील, मुहांसे व झुर्रियां पड़ जाती हैं। कई घरेलू प्राकृतिक तौर-तरीके हैं जिनको अपनाकर हम अपनी त्वचा की देख-रेख कर सकते हैं। इनमें से कई उपाय आपकी जानकारी में हो सकते हैं लेकिन कुछ नुस्खे ऐसे भी होंगे जिन्हें आप पहली बार पढ़ रही हों। यहां जानिए सुन्दर त्वचा के कुछ घरेलू उपचार

PunjabKesari

मैल निकाल देता है आलू

आलू काट कर उससे चेहरे को नियमित घिसिए। चेहरे की त्वचा का सारा मैल निकल जाएगा और चेहरे पर ठंडक बनी रहेगी। जिनकी आंखों के नीचे काले निशान रहते हैं, उन्हें भी इस प्रयोग से फायदा पहुंचता है व कालापन धीरे-धीरे साफ हो जाता है।

 

दूध से कोमल होगी त्वचा

रात  को सोने से पहले दूध में थोड़ा सा नमक मिलाकर रूई के फाहे से चेहरे पर लेप करें, इससे चेहरा निखर जाता है। गुलाब की कोमल पंखुड़ियों को दूध में भिगोकर पीस लें। इसको चेहरे, हाथों, गर्दन व पांवों की एड़ियों पर मलिए, त्वचा कोमल हो जाएगी।

PunjabKesari
कील, मुहांसे दूर करता है नीम

नीम की छाल पानी में घिस कर लगाएं और नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर चेहरा धोएं। नीम में जब नई पत्तियों का आगमन होता है उस समय 3-4 दिन तक नीम की पत्तियां पीस कर पीनी चाहिएं। इससे खून साफ होता है व कील, मुहांसे दूर हो जाते हैं।

केले से चमकेगा चेहरा

एक केला लें, उसको खूब फैंटें, जब बिल्कुल गूदा हो जाए तो उसमें दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर फैंटें। यह पैक अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ समय तक लगा रहने दें, फिर साफ पानी से चेहरा धो डालें। आपका चेहरा न सिर्फ चमक जाएगा बल्कि मुलायम भी हो जाएगा।

PunjabKesari

 त्वचा के लिए टॉनिक है  टमाटर 

लाल टमाटर से तैयार किया गया लोशन त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है। ताजे पके हुए टमाटरों का रस निकालकर उसमें नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ समय बाद चेहरा धो डालें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static