Fashion: कंगना की 12 साड़ियां जो देगी रॉयल टच
punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 04:10 PM (IST)
कंगना रनौत बॉलीवुड की सिर्फ बेबाक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि स्टाइल आइकन भी मानी जाती है। भले ही वह अधिकतर बार रफ-टफ लुक में नजर आती हो लेकिन यूथ को उनका ड्रैसिंग स्टाइल खूब पसंद आता है। ट्रैडीशनल हो या वेस्टर्न कंगना का हर लुक लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ जाता है। बात उनके साड़ी लुक की करें तो लड़कियां हमेशा से कंगना की साड़ी कलेक्शन की मुरीद रही हैं। दूसरा वह बखूबी जानती है कि किस ओकेशन के लिए कैसी साड़ी बेस्ट है।
एयरपोर्ट पर कंगना कंफर्ट रहने के लिए कम प्लेटेड वाली साड़ी कैरी करती है और उसके साथ शूज या लोफर्स पहनती है। वहीं अगर किसी इवेंट या वेडिंग फंक्शन में जाना हो तो कंगना रॉयल साड़ी सिलेक्ट करती है और साड़ी में रेट्रो लुक भी फ्लॉन्ट करने से नहीं चूंकती। चलिए, आज हम भी आपको उनके रॉयल टच देने वाले अट्रैक्टिव साड़ी कलैक्शन की झलक दिखाते हैं जिससे आप अपनी बेस्टी या वेडिंग फंक्शन ड्रेस आइडियाज ले सकते हैं।

किसी अवॉर्ड शो या फिर वेडिंग फंक्शन के लिए कंगना अधिकतर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। आप भी कंगना के इस फैशन रूल को फॉलो कर स्टाइल आइकन बन सकती हैं।

एवरग्रीन ब्यूटी रेखा द्वारा कंगना को मिली यह ब्लैक कांजीवरम साड़ी भी उन्हें रॉयल लुक दे रही हैं।

रॉयल टच के लिए कंगना की यह गोल्डन सिल्क साड़ी भी बेस्ट हैं जो किसी भी वेडिंग फंक्शन में आपको फुल ग्रेस देगी।

रेट्रो लुक के लिए आप कंगना की तरह ब्लैक क्रिस्टल वर्क साड़ी के साथ रेट्रो हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

एक इवेंट में फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंची जहां उन्होंने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की ‘वाराणसी ऑर्गेनाज़’ ग्रीन कलर की पोल्का डॉट्स साड़ी पहनी जिसके साथ उन्होंने प्रिंटेड व तिल्ला वर्क ‘kanthi’ ब्लाउज कैरी किया। कर्ली हेयर व लाइट मेकअप में कंगना का ट्रेडीशनल लुक काफी खूससूरत लग रहा था। आप भी उनका यह स्टाइल फॉलो कर सकती हैं।

कंगना की Madhurya Creations वाली यह डिजाइनर कांजीवरम सिल्क साड़ी भी रॉयल लुक के लिए बेस्ट है जिसके साथ उन्होंने मैचिंग Needledust की पंजाबी जूती कैरी की

कंगना की हैवी मिरर वर्क वाली यह साड़ी भी अपनी फ्रेंड या बहन की शादी में ट्राई कर सकती हैं जो आपको रॉयल दिखाने में मदद करेगी।
-ll.jpg)
सब्यसाची मुखर्जी की यह बनारसी सिल्क व गोट्टा वर्क साड़ी भी रॉयल के टच के लिए कैरी की जा सकती हैं।

फ्लोर प्रिंटेड बनारसी साड़ी भी रेट्रो लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

किसी फैमिली फंक्शन के लिए कंगना की यह शियर वर्क साड़ी भी बेस्ट ऑप्शन है।

कंगना की तरह प्लेन हल्के वर्क वाली साड़ी में रॉयल टच चाहती है तो उसके साथ चौकर नेकलेस कैरी करें।

Manikarnika की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कंगना ने डिजाइनर Anushree Reddy की ब्लू इम्ब्रॉयडर्ड साड़ी पहनी जिसके साथ उन्होंने मैचिंग रफ्फल ब्लाउज कैरी किया था। कंगना की यह साड़ी किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

