जवां लड़कों की क्रश बनीं 44 की श्वेता तिवारी, फ्लोरल ड्रेस में दिखाया दिलकश अंदाज
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 04:41 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी जो ‘प्रेरणा’ के रोल से सबके दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी हैं, आजकल अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स की वजह से खूब चर्चा में हैं। 44 साल की उम्र में भी श्वेता अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस से किसी जवान अभिनेत्री को टक्कर देती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हाल की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वे फ्लोरल प्रिंट वाली येलो ड्रैस में नजर आईं और फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।
फूलों वाली स्टाइलिश ड्रेस में दिखाईं खूबसूरती
श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें वे येलो कलर की प्रिंटेड क्रेप ड्रैस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस ड्रैस पर कलरफुल फूलों के पैटर्न बने हुए थे, जो समर की ताजगी और खुशी को दर्शा रहे थे। उनकी यह ड्रैस मिडी लेंथ की थी, जिसमें बेल्ट और प्लीट्स का खास डिज़ाइन था, जो धोती स्कर्ट जैसा भी दिख रहा था। इस आउटफिट के साथ श्वेता ने गोल्डन हूप्स और गोल्डन स्ट्रिप्स वाली हील्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया।
सादगी में छुपा था ग्लैमर
श्वेता ने अपने लुक को नेचुरल मेकअप और स्ट्रेट ओपन हेयर के साथ पूरा किया। उनके चेहरे पर नूर था, जो किसी भी उम्र की सीमा को भूलाने वाला था। फैंस उनकी इस खूबसूरती पर खूब फिदा हुए और सोशल मीडिया पर उनके जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी उम्र दिन-ब-दिन घटती जा रही है।
ये भी पढ़ें: शहनाज गिल का ग्लैमरस अवतार: छोटी ड्रेस में दिखाया कमाल का स्टाइल, फैंस बोले वाह पंजाब की कैटरीना!
44 साल की मां, पर दिखती हैं जवान
श्वेता तिवारी 24 साल की बेटी की मां हैं, लेकिन उनकी जवां अदा और फैशन स्टाइल देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। चाहे वह पारंपरिक साड़ी हो या मॉडर्न आउटफिट, हर बार वे अपने अंदाज से सबका दिल जीत जाती हैं।
फैंस ने कहा ‘आजकल के लड़कों की क्रश’
उनकी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज को देखकर कई फैंस ने उन्हें ‘आजकल के लड़कों की क्रश’ तक कह दिया। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की खूब तारीफ हो रही है और लोग उनसे प्रेरणा ले रहे हैं कि उम्र कोई बाधा नहीं होती, बस खुद को खुश रखना और स्टाइलिश दिखना जरूरी है।
श्वेता तिवारी ने साबित कर दिया है कि उम्र केवल एक नंबर है। सही पोशाक, आत्मविश्वास और अपने आप को प्यार करना ही असली खूबसूरती है। उनका यह ग्लैमरस और ताज़ा लुक सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है कि कैसे वे भी अपने उम्र के इस पड़ाव में खुद को खूबसूरत और आत्मविश्वासी महसूस कर सकती हैं।