ऑफिस के बाद अब कंगना के घर पर BMC की नजरें, अवैध निर्माण को लेकर फिर भेजा नोटिस
punjabkesari.in Sunday, Sep 13, 2020 - 04:51 PM (IST)
बीते दिनों कंगना रनौत के दफ्तर को बीएमसी द्वारा तोड़ गया था जिसे रोक तो दिया गया था लेकिन कंगना की मुश्किलें अभी भी खत्म नहीं हुई हैं। अब कंगना को हाल ही में बीएमसी की तरफ से एक नोटिस भेज दिया गया है। जी हां..मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बीएमसी ने कंगना को उनके मुंबई के खार में स्थित घर के अंदर किये गए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीएमसी का इस पर कहना है कि कंगना के घर में उनके दफ्तर से भी ज्यादा नियमों का उल्लंघन किया गया है जिसे देखते अवैध निर्माण के कारण उन्हें नोटिस भेजा गया है। गौरतलब है कि इससे पहले कंगना के ऑफिस में किए गए अवैध निमार्ण को देखते हुए नोटिस भेजा गया था। वहीं आपको बता दें कि बीते दिन कंगना के ऑफिस में हुई तोड़ फोड़ का मामला फिलहाल कोर्ट में है जिसकी 25 सितंबर को सुनवाई होनी है।
बीएमसी ने कंगना पर लगाए ये आरोप
आपको बता दें कि बीएमसी के आरोपों के अनुसार कंगना के फ्लैट में आठ बदलाव किए गए हैं, जो कि नियमों के खिलाफ हैं। वो आठ बदलाव इस तरह हैं- फ्लैट में प्लांटेशन, छज्जा, बालकनी, टॉयलेट में बदलाव, स्टेयरकेस, किचन।
टूट चुका ऑफिस
आपको बता दें कि इससे पहले बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को अपने निशाने पर लिया था और वहांं जाकर तोड़ फोड़ भी की थी। इस कदम की बहुत से बॉलीवुड स्टार्स ने कड़ी निंदा की थी लेकिन इस नोटिस के बाद कंगना की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।