Blue Lagoon Iceland में हर साल हजारों की संख्या में आते है लोग, लेते है रोमांटिक स्पा का लुत्फ

punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2017 - 02:01 PM (IST)

सर्दियों में अधिकतर लोग घूमने का प्लान बना रहे होते है। लेकिन हर बार एक ही जगह घूमना भी बोरिंग लगने लगता है। वैसे तो दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहें है लेकिन आज हम आइसलैंड की बात कर रहे है, जहां हर साल 60 हजार से ज्यादा पर्यटक घूमने आते है। आइसलैंड यूरोप के शहर में बसा है, जो अलग-अलग क्वालिटी वाले गर्म पानी के कुंडों से दुनिया भर में मशहूर है। 

PunjabKesari

1. आइसलैंड में मौजूद ब्लू लैगून पूल 1976 में बनाया गया एक मानव निर्मित स्पा है, जो दक्षिण-आइसलैंड के ग्रादेविक में लावा क्षेत्र में स्थित है।

2. आइसलैंड का यह ब्‍लू लैगून स्‍पा पूरी दुनि‍या में अपनी भव्‍यता के लि‍ए मशहूर है। 

PunjabKesari

3. ब्लू लैगून स्पा बनाने का मिशन प्रकृति की शक्तियों के माध्यम से, जीवन कल्याण और ऊर्जा को बढ़ावा देना है। 
 
4. इस स्पा में  भूतापीय बिजली संयंत्र से पानी भर जाता है। 

PunjabKesari

5. लोग दूर-दूर से ब्लू लैगून में स्पा लेने आते है। 

6. ब्लू लैगून स्पा पानी हमेशा 99 से 102 डिग्री फ़ारेनहाइट के आसपास होता है।  

PunjabKesari

7. लोग यहां हर साल स्विमिंग करने आते है, यह स्पा पूल रोमांटिक वातावरण बनाएं ऱखता है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static