बूस्टर डोज लेने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हुए बिल गेट्स, बोले- मैं भाग्यशाली हूं

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 09:56 AM (IST)

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स भी महामारी की चपेट में आ गए हैं। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं। उन्होंने खुद ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ होने तक पृथक-वास में रहेंगे।

PunjabKesari
 गेट्स ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने कोविड-19 रोधी टीके की ‘बूस्टर’ खुराक भी ले ली है और बेहतर चिकित्सकीय सेवा का लाभ उठा सकता हूं। सिएटल स्थित ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ दुनिया का सबसे प्रभावशाली निजी फाउंडेशन है, जिसके पास लगभग 65 अरब डॉलर की निधि है। मेलिंडा गेट्स, बिल की पूर्व पत्नी हैं।

PunjabKesari
बिल गेट्स वैश्विक महामारी से निपटने के उपायों, खासकर गरीब देशों तक टीकों और दवाओं की पहुंच के मुखर समर्थक रहे हैं। गेट्स फाउंडेशन ने अक्टूबर में कहा था कि वह दवा कम्पनी ‘मर्क’ की एंटीवायरल कोविड-19 गोली की जेनेरिक दवाओं को कम आय वाले देशों तक पहुंचाने के लिए 12 करोड़ डॉलर खर्च करेंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News

static