''मैं 5 साल से इंडस्ट्री में हूं लेकिन फिर भी...'', Shehnaaz Gill ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी!
punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 04:24 PM (IST)
शहनाज गिल आज कितनी पॉपुलर हो चुकी है ये तो सब जानते ही हैं जहां एक तरफ फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार देते हैं वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है जो उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते। हाल में ही जब शहनाज सलमान खान की ईद पार्टी में पहुंची थी तो लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। उस वक्त तो सना ने इन बातों पर कोई रिएक्ट नहीं किया था लेकिन अब उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।
ट्रोलर्स को शहनाज का मुंहतोड़ जवाब
एक इंटरव्यू में शहनाज ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर फेमस होने और बहुत सारे फैन होने का मतलब है कि आपको बहुत प्यार मिलता है. लेकिन, साथ ही काफी ट्रोलिंग भी होती है. यह एक सच्चाई है जिसे सभी सेलेब्स को स्वीकार कर लेना चाहिए. हर चीज का एक सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष होता है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.’
आगे शहनाज कहती हैं- ‘मैं सिर्फ पॉजिटिव पर ही ध्यान देना चाहती हूं. जितना प्यार लोग मुझे देते हैं, वह बहुत है बाकि सारी नेगेटिविटी को पीछे छोड़ने के लिए. तो मैं इसकी नेगेटिव साइड पर ध्यान क्यों दूं. ठीक है, सोशल मीडिया है ही ऐसा मीडियम, पर हम तो उसके अच्छे पक्ष पर ध्यान दे सकते हैं.’
शहनाज ने की खुद को मिली पॉपुलैरिटी पर बात
साथ ही शहनाज ने यह भी कहा कि अभी उनका अच्छा वक्त चल रहा है। हाल में ही शहनाज ने टाइम्स फैशन वीक में रैंप वॉक की थी और इस दौरान उन्होंने अपने करियर को लेकर कई बातें कही। शहनाज के मुताबिक, वो 5 साल से इंडस्ट्री में है लेकिन फिर भी वो आए दिन कुछ ना कुछ नया सीख रही है। शहनाज ने कहा, 'मैं भले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 5 साल से हूं, लेकिन मैं खुद को अब भी नौसिखिया ही समझती हूं क्योंकि यहां सीखने के लिए काफी कुछ है। यदि मैं खुद को ये बातें बार-बार नहीं याद दिलाऊंगी तो मैं बेपरवाह हो जाऊंगी और फिर मैं हार्ड वर्क नहीं कर पाऊंगी। यहां कई ऐसे कलाकार हैं इंडस्ट्री में जो दशकों से इस इंडस्ट्री में हैं और वे जमकर मेहनत कर रहे हैं।'
खुद को मिल रही पॉपुलैरिटी और प्यार के बारे में बात करते हुए शहनाज ने कहा, 'लाइफ में सबका टाइम आता है। अभी मेरा टाइम चल रहा है, पर ये सब टेम्प्ररी है। अगर मैं बहुत हार्ड वर्क करूं और अपना बेस्ट दूं तो हो सकता है कि ये टाइम थोड़ा लंबा चले। लेकिन ये सभी एक दिन दूर चली जाएंगी और मैं ये बात जानती हूं। इसलिए मैं वर्तमान में जीती हूं, अगर मैं फ्यूचर का सोचने लगूं तो मैं अपना प्रजेंट बर्बाद कर लूंगी। मैं इन पलों को जीती हूं और ये इंजॉय करती हूं। फिलहाल जो टाइम चल रहा है उसपर ध्यान देकर उसका पूरा मजा लो, बाकी तो जो होना है वही होगा।'
आगे शहनाज ने कहा, 'मैं अपना टैलेंट दिखाना चाहती हूं और इसके लिए मीडियम मायने नहीं रखती। इस वक्त ऐक्टर्स के पास सितारों को अपना टैलेंट दिखाने का काफी स्कोप है और मैं भी यही करना चाहती हूं। मैं खुद को मीडियम में बांधकर रखना नहीं चाहती। मैं बस वो प्रजेक्ट्स करना चाहती हूं जहां मैं खुद को एक ऐक्टर की तरह प्रॉजेक्ट कर सकूं और दुनिया को दिखा सकूं कि मैं अच्छा कर सकती हूं और मुझमें उससे भी ज्यादा है जो उन्होंने अब तक देखा है।'