''बिग बॉस'' फेम लोकेश कुमारी के बोल्ड अवतार ने चौंकाया, आंखों पर नहीं होगा यकीन
punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 06:24 PM (IST)

बिग बाॅस वो प्लेटफॉर्म है जहां आकर कुछ लोगों ने स्टारडम हासिल किया तो कुछ हमेशा के लिए गुमनाम हो गए। वैसे तो बिग बिस के हर सीजन में जानी-मानी शख्सियतों को बुलाया जाता है लेकिन इस शो के कुछ सीजन में काॅमनर्स ने भी हिस्सा लिया था। उन्हीं में से एक काॅमनर है लोकेश कुमारी शर्मा। बिग बाॅस में आने के बाद तो मानों जैसे लोकेश का किस्मत ही पलट गई।
लोकेश का ग्लैमरस अवतार
उन्होंने ना सिर्फ नाम कमाया बल्कि छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर भी एंट्री की। बिग बाॅस के घर में चबी सी दिखने वाली लोकेश का ग्लैमरस अवतार देख हर कोई हैरान है। जी हां, लोकेश अब पहले से भी ज्यादा बोल्ड और हाॅट हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं लोकेश
लोकेश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी ग्लमैरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
एक्टिंग में आजमाया हाथ
बिग बाॅस के घर से निकलने के बाद लोकेश ने एक्टिंग की तरफ अपना रुख किया। लोकेश एमटीवी के शो 'डेटिंग इन द डार्क' और एक वेब सीरीज 'बेकाबू' में दिखाई दी थीं।