बिग बॉस 18 के पहले हफ्ते नहीं हुआ कोई एविक्शन, फिर भी ‘गधराज’ को होना पड़ा बेघर

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 10:07 AM (IST)

नारी डेस्क: टीवी के सबसे चर्चित और पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस 18 का पहला हफ्ता बेहद दिलचस्प रहा। लेकिन इस बार दर्शकों को कुछ खास देखने को मिला, क्योंकि शो के पहले हफ्ते में कोई एविक्शन (घर से बेघर होना) नहीं हुआ। फिर भी एक खास कंटेस्टेंट को शो से बाहर होना पड़ा। फैंस के बीच इस खबर ने उत्सुकता पैदा कर दी है।

कौन हुआ बेघर?

बिग बॉस से जुड़ी अपडेट्स साझा करने वाले 'बिग बॉस तक' नामक एक्स (ट्विटर) अकाउंट ने जानकारी दी कि शो के 19वें कंटेस्टेंट 'गधराज' को घर से बाहर कर दिया गया है। गधराज एक असली कंटेस्टेंट नहीं बल्कि शो का एक मनोरंजक और प्रतीकात्मक किरदार था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। लेकिन गधराज की शो से विदाई ने फैंस को थोड़ा मायूस कर दिया है।

PunjabKesari

वीकेंड का वार और खास मेहमान

हालांकि, शो के पहले वीकेंड का वार का प्रोमो भी सामने आ चुका है। इस बार सलमान खान के साथ बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे तृप्ति डिमरी, राजकुमार राव, और मल्लिका शेरावत शो में शिरकत करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो वीडियो में इन सितारों को बिग बॉस के घर में धमाल मचाते देखा जा सक:ता है, जिससे शो के दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है।

सलमान खान ने शूटिंग रोकी

हाल ही में एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान बेहद दुखी हैं। बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर मिलते ही सलमान खान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग रोक दी है। शूटिंग रोकने का कारण सलमान के भावनात्मक जुड़ाव और सिद्दीकी के परिवार के साथ उनका करीबी रिश्ता है। अब फैंस को यह जानने का इंतजार है कि सलमान कब वापस सेट पर लौटेंगे और शो की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

ये भी पढ़े: बाबा सिद्दीकी की हत्या से सदमे में शिल्पा शेट्टी, वीडियो में फूट-फूटकर रोती दिखीं एक्ट्रेस

बाबा सिद्दीकी की मौत का असर

बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के बीच बेहद गहरे संबंध थे। सालों से दोनों का एक-दूसरे के साथ अच्छा रिश्ता रहा है। बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर ने न केवल सलमान को बल्कि पूरे बॉलीवुड को गहरे सदमे में डाल दिया है। जब सलमान को यह खबर मिली तो वो तुरंत अस्पताल जाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिस ने उन्हें कुछ समय तक अस्पताल न जाने की सलाह दी। इसके बाद, सख्त सुरक्षा घेरे में सलमान खान अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा सिद्दीकी के परिवार से मुलाकात की।

 

बिग बॉस 18 के आगे के एपिसोड्स पर क्या होगा असर?

सलमान खान की शूटिंग रोकने के फैसले के बाद अब बिग बॉस 18 के अगले एपिसोड्स की शूटिंग कब शुरू होगी, यह सवाल दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल फैंस सलमान की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस हफ्ते के एपिसोड्स में भले ही कोई एविक्शन न हुआ हो, लेकिन आने वाले हफ्तों में शो के ट्विस्ट और ड्रामा से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

बिग बॉस 18 ने अपने पहले हफ्ते में ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है, और जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा, दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ती जाएगी। उम्मीद है कि सलमान खान जल्द ही शूटिंग पर लौटेंगे और फैंस को और भी रोमांचक एपिसोड्स देखने को मिलेंगे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static