''मैं बहुत रोमांटिक हूं...3-4 बच्चों की मां बनना चाहती हूं'' शादी को लेकर बोलीं भूमि
punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 06:43 PM (IST)
बाॅलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही शानदार उनकी एक्टिंग है। वह अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं पहली बार एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। भूमि का कहना है कि वह बेहद रोमांटिक हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद वह 4 बच्चों की मां बनना चाहती हैं।
हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में भूमि ने कहा, 'मैं डाई हार्ड रोमांटिक हूं। मुझे शादी पर बेहद भरोसा है। मैं भी एक दिन शादी करूं और मेरे 3-4 बच्चे हो। परफेक्ट मैरिज की बात पर मैं काफी फिल्मी हो जाती हूं। शादी को लेकर कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें लेकर मैं समझौता नहीं करूंगी। अगर मेरी पसंद की चीजें मिलेंगी तो मैं शादी करूंगी। इसके लिए सबसे पहले तो मैं कंपैनियनशिप देखूंगी।'
वह आगे कहती हैं, 'मेरे पेरेंट्स काफी प्रोग्रेसिव हैं। शादी कभी भी हमारी बातचीत का हिस्सा नहीं रही। हमेशा से चॉइस ही रही है। मेरे पेरेंट्स मुझ पर और मेरी बहन पर गर्व करते हैं कि हम सोसायटी के जिम्मेदार नागरिक हैं।'
वहीं कोरोना महामारी से बिगड़े हालातों को लेकर भूमि ने कहा कि कोरोना के बाद से सेट पर काफी चीजें बदल गई हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का सेट पर सख्ती से पालन किया जाता है। हर कोई मास्क पहने रखता है, हाथ धोता है और खाना तो बिल्कुल भी शेयर नहीं करते। भूमि का कहना है कि कोरोना का असर उनकी सेहत पर पड़ा है। उनकी स्किन में ग्लो नहीं रहा यहां तक कि उनके बाल तक झड़ने लगे हैं।