Indian Idol 12 के तीनों जजों पर भड़के अभिजीत भट्टाचार्य, बोले- लाइफ में सिर्फ चार गाने गाए
punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 12:25 PM (IST)
सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिनों पहले किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार इस शो का हिस्सा बने थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करने के लिए कहा जाता है। जिसके बाद से विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अब इस मामले पर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिंगर का कहना है कि उन्होंने अमित कुमार से इस बारे में बात की थी।
एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, 'मैंने अमित कुमार को इस मामले को लेकर फोन किया था। अमित कुमार ने मुझे बताया कि बातों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। मेरी तरफ से किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। मेकर्स ने लाइमलाइट बटोरने के चक्कर में इसे इतना बड़ा बना दिया है। अमित कुमार ने न तो कैमरे के सामने कुछ कहा, न ही उनका कोई ऑडियो और वीडियो है। मीडिया ने जो कहा लोगों ने उस बात पर यकीन कर लिया।'
इसके अलावा अभिजीत ने शो के तीनों जजों नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी पर भी गुस्सा निकाला है। सिंगर ने कहा कि जो शो में खुद को प्रमोट करें वो असली जज नहीं होते। सिंगर ने कहा, 'नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी को म्यूजिक में न तो ज्यादा एक्सपीरियंस है और न ही म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका कुछ योगदान है। आप उन्हें बुलाते हैं जिन्होंने लाइफ में सिर्फ चार गाने गाए हैं। उन्हें जज की कुर्सी पर बिठाया जाता है जो सिर्फ कमर्शल हैं।'
अभिजीत ने आगे कहा, 'मुझे उस सीट पर बिठाएं जो डिजर्व करता हूं। मैंने कहा कि मैं काम नहीं मांग रहा हूं। मैं आज उस पोजिशन पर हूं जहां काफी लोग मेरे अंडर काम करते हैं। मेरे बेटे बिजनेस है जो काफी बड़ा है। मेरा प्रॉपर्टी का काम भी है। मुझे काम मत दीजिए लेकिन मुझे उस सीट पर बिठाइए जो मैं डिजर्व करता हूं।'