कॉमेडियन भारती की हंसी के पीछे छिपे हैं कई गम, पैसों के लिए मां को पड़ती थी कई गालियां!

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 09:47 AM (IST)

अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लाखों के दिलों पर राज करने वाली कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल में ही एक शो में अपने लाइफ और करियर से जुड़ी कई बातों के बारे में बताया। भारती ने बताया कि जब वो 2 साल की थी तब उनके पिता की मौत हो गई। उस वक्त उनकी मां की उम्र सिर्फ 22 साल थी। सबकी परवरिश की जिम्मेदारी उनकी मां के कंधों पर आ गई। 

घर का खर्च चलाने के लिए भारती की मां एक फैक्टी में काम करने लगी।  इसी के साथ भारती ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी। हर महीने की 14 तारीख को उनकी मां को इस बात की फिक्र रहती थी कि वह कैसे घर का किराया चुकाएंगी। वहीं, पैसा न देने पर लोग उनकी मां को गालियां देते थे।
PunjabKesari
उन्होंने बताया था कि सिलाई मशीन की आवाज सुन कर वह बड़ी हुई है। आज भी मशीन की अवाज सुन वह आहत हो जाती है। करियर के बारे में बताते हुए भारती ने कहा कि सुदेश लेहरी ने उन्हें पार्क में खेलते देखा और प्ले में रोल ऑफर किया। जब घर की आर्थिक स्थिति सही हुईं तो उन्हें शादी की चिंता रहने लगी क्योंकि लोग उन्हें क्यूट को कहते थे लेकिन प्यार करने वाला कोई नहीं था। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static