Festive Vibes! वेस्टर्न से लेकर ट्रेडीशनल, यहां देखिए अपनी प्रिंसेस के लिए बेस्ट कलेक्शन

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 07:26 PM (IST)

फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे में मार्कीट में आउटफिट्स की वैरायिटीज भी खूब देखने को मिल रही हैं क्योंकि यहीं मौका होता है जब लोग नए-नए आउटफिट्स की खरीददारी करते है। मगर सबसे ज्यादा कंफ्यूजन बच्चों की आउटफिट्स को लेकर रहती है, खासकर बेबी गर्ल्स के लिए। वैसे तो मार्कीट में किड्स के लिए भी पहुत सारी फेस्टिव वियर कलेक्शन हैं लेकिन बावजूद इसके बच्चों के लिए ड्रेस सिलेक्ट करने में काफी मुश्किल होती है। 

PunjabKesari

दूसरी टेंशन इस बात की होती हैं बच्चों को ड्रेस पसंद आएगी भी या नहीं। अगर आप भी फेस्टिव सीजन के लिए बच्चों की ड्रेस खरीदना चाहती हैं लेकिन आपको ड्रेस आइडिया समझ नहीं आ रहा तो चलिए आज हम आपके लिए कुछ किड्स ड्रेस आइडिया लेकर आए जोकि ट्रेंडी भी है, खास बात है कि बच्चों की पहली पसंद भी हैं। चलिए डालते है इन ड्रेसेज पर एक झलक...

PunjabKesari 

वेडिंग या फेस्विल के दौरान आप बच्चों को सलवार सूट भी सिलवाकर दे सकते हैं जिसके साथ कुर्ती थोड़ी डिफरैंट यानी कूल दिखे। 

PunjabKesari

शरारा-सूट तो इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं तो क्यों ना इस बार अपनी परी के लिए यहीं आउटफिट चूज करें। आप अपनी पसंद व डिजाइन के हिसाब से बच्ची के लिए शरारा स्टिच करवा सकते हैं। 

PunjabKesari

भई, गाउन का फैशन भी हमेशा एवरग्रीन रहा हैं तो क्यों ना इस बार बेबी गर्ल के लिए शिमर गाउन ट्राई करें। 

PunjabKesari

इंडो-वेस्टर्न में कुछ चूज करना चाहती हैं तो इस तरह का थ्री-पीस सूट ट्राई कर सकती हैं जिसे साथ लॉन्ग जैकेट वियर की गई बेहद गॉर्जियस लुक देती हैं। 

PunjabKesari

भई, शरारा में तो आप रफ्फल डिजाइन भी ट्राई कर सकते हैं जोकि इस सीजन का हॉट ट्रेंड है। 

PunjabKesari

धोती सूट तो बच्चों को और भी सूट करता हैं जिसे वेडिंग या फेस्टिवल के दौरान ट्राई किया जा सकता है। 

PunjabKesari

लहंगा की शौकीन बच्ची के लिए कुर्ती थोड़ी डिफरैंट स्टाइल में ट्राई कर सकती हैं जैसे- क्रॉप या फिर पेंप्लम स्टाइल की। 

PunjabKesari

अनारकली भी फेस्टिव सीजन का एवरग्रीन फैशन रहा हैं। तो क्यों ना बच्ची को अनारकली सूट के साथ क्रॉप जैकेट स्टिच करवा दे। इससे अनारकली को डिफरैंट लुक भी मिल जाएगा।

PunjabKesari

शरारा सूट के साथ सिंपल के बजाए कट-आउट कुर्ती स्टिच करवाए जोकि स्टाइलिश लुक भी देगी। 

PunjabKesari

वन पीस ड्रेसेज भी इन दिनों ट्रेंड में हैं तो आप इस तरह के डिजाइनर सूट भी ट्राई कर सकते है। 

PunjabKesari

गाउन में टूले फैब्रिक ट्राई कर सकते हैं जोकि प्रिंसेस लुक देता है।

PunjabKesari

शरारा सूट आप इस तरह का भी बच्ची को खरीदकर दे सकती हैं जोकि मार्कीट में आसानी से मिल जाते हैं। 

PunjabKesari

लॉन्ग स्कर्ट के साथ वन शोल्डर ब्लाउज भी बेस्ट ऑप्शन हैं जोकि बोल्ड लुक देगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static