परफेक्ट मेकअप के लिए बैस्ट कंसीलर का करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 06:44 PM (IST)

ब्यूटी: कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे पर मेकअप करते समय किया जाता है। यह थके हुए चेहरे पर चमक लाने का काम करता है और स्किन में मौजूद सन स्पॉट,दाग-धब्बे, डार्क सर्कल्स का छिपाना में भी सहायक होता है। कंसीलर भी कई तरह के होते है कुछ अच्छी क्वालिटी के होते है तो कुछ घटिया। ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसका इस्तेमाल करती है। गलत कंसीलर के इस्तेमाल से स्किन को कई तरह के नुकसान हो सकते है। 

कंसीलर के कई प्रकार तो होते है लेकिन यह अलग-असग कलर में भी मिल जाते है। अपनी स्किन टोन के हिसाब से कंसीलर का इस्तेमाल करें। चेहरे के निशान और आंखों के नींचे के घेरो के लिए, आपकी त्वचा के नैचुरल टोन से 1-2 शेड हल्का कंसीलर चुनें। एक्ने के लिए पेंसिल कंसीलर चुनें। 

आज हम आपको कुछ अच्छे कंसीलर के बारे में बताएंगे, जिनका चेहरे पर कोई साइड-इफैक्ट नहीं होगा। साथ ही यह हर चेहरे के लिए बैस्ट है। 


- नॉर्स रेडियंट क्रीमी कंसीलर
- डिओर फिक्स आईटी 2-इन-1 प्राइम कंसीलर 
- अमेजिंग कॉस्मेटिक अमेजिंग कंसीलर
- शेर्लोट तिलबुरी दॉ रेटूचेर कांसल एंड ट्रीट स्त्रीक
-अर्बन देके नेकेड स्किन वेटलेस कम्पलीट कवरेज
- बोई-इंग इंडस्ट्रियल स्ट्रेंथ 
- अल्ट्रा HD कंसीलर(Ultra HD Concealer)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static