Fashion Trend: कॉकटेल रिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन्स, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:51 AM (IST)

ज्वेलरी हमेशा से महिलाओं की पहली जरूरत रही हैं क्योंकि अधिकतर महिलाओं को सजना-संवरना अच्छा लगता है, खासकर शादी के दिन हर लड़की खुद को आभूषणों से लदा देखना पसंद करती हैं। ब्राइडल न केवल हैवी नेकलेस व माथा पट्टी, नथ या ईयररिंग्स कैरी करती हैं बल्कि अपनी हैंथ एक्सेसरीज भी स्पैशल चूज करती हैं। जो उनके मेहंदी वाले हाथों की ग्रेस बढ़ा दें। 

PunjabKesari

हैंड ज्वेलरी में कॉकटेल रिंग्स का ट्रैंड 

हैंड एक्सेसरीज में इन दिनों कॉकटेल रिंग का ट्रेंड जोरो-शोरो पर है। ज्यादातर औरतें शादी के दिन बड़े साइज की रिंग्स पहनना पसंद करती हैं। पर्ल से लेकर स्टोन, सिल्वर और गोल्ड जैसे कई मटीरियल में उपलब्ध इन रिंग्स को आप हर एक मौके पर पहन सकती हैं। यहां तक कि अब कॉकटेल रिंग को कस्टमाइज़ भी करवाया जा रहा है। इसमें एक सिंगल रिंग उंगलियों पर पहनी जाती है और इसका साइज जितना बड़ा हो, उसे उतना ही ट्रेंडी माना जाता है। अगर आप भी अपने हाथों की पर्सनैलिटी बढ़ाना चाहती है तो अपने ब्राइडल लुक में बिग रिंग्स जरूर शामिल करें जो आपके हाथों को काफी खूबसूरत लुक देगी। 

PunjabKesari

कॉकटेल रिंग विद बेबी पर्ल्स 

PunjabKesari

एमरल्ड स्टोन विद डायमंड स्टोन रिंग्स 

PunjabKesari

मॉडर्न स्टाइल कॉकटेल रिंग्स
PunjabKesari

गोल्ड राउंड रिंग्स विद पर्ल स्टोन 

PunjabKesari

कुंदन विद गोल्ड रिंग्स डिजाइन्स 

PunjabKesari

कुंदन स्टोन विद मीनाकारी वर्क रिंग्स

PunjabKesari

फ्लोरल कॉकटेल रिंग डिजाइन

PunjabKesari

मिरर कॉकटेल रिंग डिजाइन

PunjabKesari

मल्टी डायमंड स्टोन्स वुद पर्ल रिंग्स

PunjabKesari

गोट्टा वर्क रिंग्स डिजाइन

PunjabKesari

खूबसूरत पर्ल स्टोन कॉकटेल रिंग

PunjabKesari

मीनाकारी वर्क विद पर्ल स्टोन रिंग्स

PunjabKesari

स्टोन्स विद पर्ल कॉकटेल रिंग

PunjabKesari

कुंदन स्टोन्स कॉकटेल रिंग्स

PunjabKesari

पर्ल स्टोन विद मिरर कॉकटेल रिंग

कॉकटेल रिंग को कैरी करने के टिप्स 

- कॉकटेल रिंग कलरफुल और सिंगल कलर में भी मिल जाती है लेकिन अगर आप इसे सिंगल एक बड़े साइज में पहनेंगी तो ज्यादा स्टाइलिश दिखेगी।  

PunjabKesari

- कैजुअल पार्टी में जाना हो तो पर्ल व स्टोन्स वाली रिंग कैरी करें। 

PunjabKesari

- रॉयल लुक के लिए पर्ल स्टोन्स वाली रिंग बेस्ट है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

- कॉकटेल रिंग को कैरी करने के बाद हाथों में किसी और ज्वेलरी को ना कैरी करें। 

PunjabKesari

- ट्रेडीशनल आउटफिट्स के साथ ऐसी रिंग कैरी करें, जिनमें सिल्वर और स्टोन का काम किया हो। 

PunjabKesari

-जेमस्टोन वाली कलरफुल कॉकटेल रिंग्स गर्लिश लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static