सांवली स्किन के लिए बेस्ट हैं ये ब्लीच व फेशियल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 04:30 PM (IST)

मॉडर्न समय में महिलाएं चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए समय-समय पर ब्लीच और फेशियल करवाती हैं। ब्लीच और फेशियल करवाने से चेहरे पर अलग ही रौनक आती है, वहीं इससे चेहरे पर जमी गंदगी भी निकल जाती है और स्किन ग्लो करने लगती हैं। क्या आप जानते है ब्लीच और फेशियल स्किन टोन पर निर्भर करते हैं? जिन महिलाओं की स्किन सांवली यानी डार्क होती हैं, उन्हें अक्सर ब्लीच और फेशियल करवाते समय काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, ताकि उनकी स्किन को ब्लीच और फेशियल का फायदा प्रोपर मिल सके। अगर आपकी स्किन भी सांवली है तो आज हम आपको कुछ ब्लीच और फेशियल बताएंगे जो सांवली स्किन के लिए बेस्ट हैं।
बेस्ट होममेड ब्लीच
नींबू और शहद
नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो चेहरे की रंगत में निखार लाता है। नींबू में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को हल्के गुनगने पानी से धो लें। इससे सांवली त्वचा पर काफी निखार आएगा। इस ब्लीच को हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर लगाए, तभी बेहतर असर दिखाई देगा।
आलू
आलू भी नेचुरल ब्लीचिंग का काम करता है। अगर आपकी स्किन सांवली है तो आलू का रस या उसकी स्लाइस काटकर अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे भी सांवली स्किन के टेक्सचर में काफी बदलाव आएगा और टैनिंग दूर होगी।
सांवली स्किन के लिए कौन-सी ब्लीच है बेस्ट?
पर्ल ब्लीच
अगर आप मार्कीट में मिलने वाली ब्लीच करना पसंद करती है तो आप किसी भी अच्छे ब्रांड की पर्ल स्किन ट्राई कर सकती है जो डार्क स्किन के लिए काफी बेस्ट है।
बेस्ट होममेड फेशियल
पुदीना और खीरा
सबसे पहले 200 ग्राम पुदीने की पत्तियों में 1 खीरे का पेस्ट मिलाएं। फिर इस पेस्ट में 1 कप ग्रीन टी और 3 चम्मच दही मिलाएं। इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर 20 मिनट के लिए ठंडी जगह पर रखें और फिर चेहरे पर लगा लें। थोड़ी देर बाद चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह धोएं।
सांवली स्किन के लिए कौन-सा फेशियल है बेस्ट?
सिल्वर फेशियल
सिल्वर फेशियल सांवली स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। वहीं गर्मी में इस फेशियल को काफी हद तक अच्छा बताया जाता है। इस फेशियल में शुद्ध चांदी की डस्ट को शामिल किया जाता है जो चेहरे पर अपना असर तेजी से दिखाता है।
ऑक्सीजन फेशियल
डार्क स्किन पर हमेशा टैनिंग, ड्राईनेस या अन्य कई समस्याए रहती हैं। ऐसे में ऑक्सीजन फेशियल सांवली स्किन के लिए बैस्ट है। दरअसल, ये स्किन को रेपियर करता है और चेहरे की टैनिंग को खत्म करके नई स्किन लाने में मदद करता है। अगर आपकी डार्क स्किन ड्राई है तो रोजाना क्लींजिंग, मॉइस्चराइज जरूर करें।