बनारसी लहंगे का फैशन है एवरग्रीन, यूं Reuse करें पूरानी साड़ी (See Pics)

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 06:21 PM (IST)

वेडिंग लहंगों में आजकल काफी वैरायटी देखने को मिलती हैं। दुल्हनें अपनी शादी के लिए ऐसे लहंगे पसंद कर रही है, जो ट्रैंडी होने के साथ उन्हें मॉडर्न लुक भी दे। वहीं लहंगे का कलर कॉबिनेशन और डिजाइनिंग भी काफी मायने रखता है। वैसे बनारसी फैशन की बात करें तो इनका फैशन कभी भी आऊट नहीं हुआ। वहीं अगर आपके पास पुरानी साड़ी पड़ी हैं तो आप उसे भी रीयूज कर स्टाइलिश बनारसी लहंगा स्टिच करवा सकती हैं। आज हम आपके लिए बनारसी लहंगा स्टाइल के कुछ ऐसे ही डिजाइन लेकर आए हैं, जो आपको इन दिनों खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप अगर बनारसी लहंगा ट्राई करने वाली हैं तो यहां से आपको ढेरों आइडियाज ले सकती हैं। 

ग्रीन बनारसी लहंगे में अदिति राव हैदरी

PunjabKesari

करिश्मा की तरह पिंक कलर का लहंगा भी आपको ग्रेसफुल लुक देगा।

PunjabKesari

सोहा का यह गोल्डन व पिंक कलर कॉम्बिनेशन लहंगा भी फंक्शन के लिए बेस्ट है। आप साड़ी का लहंगा भी स्टिच करवा सकती हैं और उसके साथ ट्राई कर सकती हैं कंट्रास्ट मैचिंग ब्लाऊज।

PunjabKesari
बनारसी में एकदम देसी लुक चाहती हैं तो जाह्नवी कपूर की तरह एथनीक बनारसी लहंगा ट्राई करें।

 PunjabKesari

सोनम की तरह ट्राई करें बनरसी लहंगा स्टाइल।

PunjabKesari

अगर आप शादी में भी बनारसी लहंगा वियर करना चाहती हैं तो उर्मीला के लहंगे से आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

आप अपनी बहन या फ्रेंड की शादी में इस तरह का बनारसी लहंगा पहन सकती हैं।

PunjabKesari

फ्लोरल बनारसी डिजाइन का यह लहंगा भी दुल्हन के लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

अगर आप कुछ हटके ट्राई करना चाहती हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

फुल ट्रैडिशनल लुक के लिए आप रेड ब्रोकेड डॉट्स वाला लंहगा भी ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

बनारसी स्टाइल का यह लहंगा भी दुल्हन को मार्डन लुक देगा।

PunjabKesari

Picture Credit: rajesh Visual Watermark

मार्डन ब्राइड्स के लिए यह रेड कलर का बनारसी लहंगा भी बिल्कुल परफेक्ट है।

PunjabKesari

 प्राची देसाई की तरह बनारसी लहंगा स्टिच करवाएं। फैमिली वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट ड्रेस है। 

PunjabKesari

फुल बनारसी प्रिंटेड लहंगे के साथ सिंपल चोली पहनकर दिखें कूल।

PunjabKesari

Picture Credit: Stories

पिंक एंड ब्लू कलर का यह बनारसी प्रिंट लहंगा भी आपको खूब जचेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static