नियमों के तहत धारण करें तुलसी की माला, हर कार्य होगा सफल!

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2019 - 03:27 PM (IST)

तुलसी एक बहुत ही पवित्र पौधा है, सेहत से लेकर आध्यात्मिक और वास्तु के लिहाज से इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में इस पौधे की खासतौर पर पूजा की जाती है। मान्यता है कि तुलसी में लक्ष्मी जी वास करते हैं। मगर आज हम तुलसी के पौधे की बजाय इसकी माला से जुड़े वास्तु टिप्स आपके साथ शेयर करेंगे।

Related image,nari

तुलसी की माला इसकी छोटी-छोटी लकड़ियों से तैयार की जाती है। वास्तु के अनुसार तुलसी की माला आपकी किस्मत और सेहत दोनों के लिए बहुत ही शुभ मानी जाती है। तुलसी की माला दो तरह की होती है। एक श्यामा तुलसी से तैयार होने वाली माला और दूसरी रामा तुलसी से। तुलसी के ये दोनों प्रकार धार्मिक और सेहत के लिहाज से अपना अलग-अलग महत्व रखते हैं।

कार्यक्षेत्र में सफलता

तुलसी की माला आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ पर पॉजिटिव असर डालती है।

मानसिक शांति

आज जहां लोग अपने घर और ऑफिस लाइफ को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में तुलसी की माला धारण करने से आपको मानसिक तल पर शांति महसूस होती है। आप अपनी जीवन में आने वाली छोटी-छोटी परेशानियों का आसानी से हल निकाल लेते हैं।

Related image,nari

लिविंग स्टैंडर्ड

आज जहां हर कोई चाहता है उसका लाइफस्टाइल एक दम टॉप जैसा हो, ऐसे में तलुसी की माला धारण करने से आपकी यह इच्छा भी बहुत जल्द पूरी होती है। तुलसी की माला आपको हर एक भौतिक सुख के साथ निवाजने का काम करती है।

माला धारण करने के सही समय

तुलसी की माला कोई भी शख्स पहन सकता है। मगर पहनते वक्त कुछ खास दिनों का ध्यान रखना जरुरी है। जैसे कि सोमवार, गुरूवार या बुद्धवार को इसे धारण करना काफी शुभ माना जाता है। माला धारण करने से पहले इसे गंगा जल के साथ पवित्र करना न भूलें।

माला धारण करने के बाद परहेज

- तुलसी की माला धारण करने वाला व्यक्ति सात्विक भोजन करता है।
- शराब, तंबाकू जैसी चीजों से उसे दूर रहना चाहिए।
- कान्हा जी को भोग लगाने के बाद ही आपको खुद भोजन करना होता है।
- स्नान करते वक्त माला को उतारना नहीं चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Related News

static