रेड वाइन से मिलेगी नेचुरल ब्यूटी, नहीं पड़ेगी मेकअप की जरुरत
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 12:57 PM (IST)
वाइन बनाने के लिए लाल अंगूरों का इस्तेमाल किया जाता है। लाल अंगूर आपकी सेहत और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं। इनमें मौजूद साइट्रिक, मैग्नीशियम और आयरन जैसे जरुरी तत्व चेहरे पर निखार लाने का काम करते हैं। आइए जानते हैं रेड वाइन की मदद से आप अपने चेहरे पर कैसे निखार ला सकते हैं...
फेस मसाज
रेज वाइन का इस्तेमाल बहुत ही आसान है। आपको बस कॉटन पर वाइन लगाकर चेहरे की मसाज करनी है। 5 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर वाइन मसाज करके इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
वाइन फेस पैक
फेस मसाज के बाद बारी आती है फेस पैक की, वाइन फेस पैक बनाने के लिए 2 चम्मच वाइन में 1 चम्मच दही मिलाएं, उसके बाद 1 टीस्पून शहद ऐड करें। इस पैक को उसी वक्त बनाएं जब आपको इसे अप्लाई करना है, पैक बनाकर रखने से वह खराब हो जाएगा। पैक जब सूख जाए तो गुनगुने पानी के साथ चेहरा धो लें।
वाइन मसाज और फेस पैक से मिलने वाले फायदे..
- वाइन में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व त्वचा को ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं।
- चेहरे पर पुरने से पुराने दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए वाइन एक बेस्ट आइडिया है।
- अगर आपकी स्किन लचीलापन खो चुकी है तो आपके लिए वाइन फेशियल बेस्ट ऑप्शन है।
- इसके लगातार इस्तेमाल से आप कम उम्र के दिखाई देते हैं।
- चेहरे पर कील-मुहांसों से छुटकारा पाने में भी वाइन फेशियल आपकी मदद करता है।
- वाइन फेशियल चेहरे को फ्रेश फील देता है।
इस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार करें। धीरे-धीरे जब दाग-धब्बे हटने लग जाएं तो इसका उपयोग हफ्ते में एक बार कर दें। अगर आपको चेहरे से जुड़ी कोई सीरियस परेशानी है तो एक बार इस पैक का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार जरुर संपर्क करें।