बेबो का 2024 के आखिरी दिन का फोटो डंप, सनकिस्ड सेल्फी से जीता फैंस का दिल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 02:23 PM (IST)

नारी डेस्क: ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया फॉलोवर्स को 2024 के आखिरी दिन एक शानदार सेल्फी डंप से सरप्राइज किया। इस पोस्ट से यह साफ हो गया कि वह "सेल्फी क्वीन" हैं।

बेबो ने साल के आखिरी दिन शेयर किया 2024 का फोटो डंप

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर जब से आई हैं, तबसे वह लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी के कैंडिड पल शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके फैंस हमेशा जुड़े रहते हैं। 31 दिसंबर, 2024 को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डंप शेयर किया, जिसमें कई शानदार सेल्फी थीं।

पहली तस्वीर में, स्नो बैकग्राउंड के साथ ही सनकिस्ड फोटो शेयर की।  इस फोटो में काले रंग की जैकेट और चश्मे में नजर आ रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

दूसरी तस्वीर में, करीना कैमरे के लिए पाउट करती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने एक ग्रे कैप और काले रंग की जैकेट पहनी है। सर्दी में उनकी लाल गालों ने उनकी सुंदरता को और भी बढ़ा दिया था। इसके बाद की तस्वीरों में वही आउटफिट्स और सेल्फी थीं, जिसमें वह अपनी खूबसूरत मेकअप के साथ कैमरे के लिए पोज देती नजर आईं।

करीना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "रोक नहीं सकती, नहीं रुकूंगी... साल के आखिरी कुछ सेल्फी मिलते हैं नए साल में! 31-12-2024।"

फैन्स के प्यारे कमेंट्स

फैंस ने उनके इस पोस्ट को लेकर खूब प्यार और तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "तुम जैसी कोई नहीं, तुम सबसे बेहतरीन हो," जबकि दूसरे ने लिखा, "मेरी क्वीन, नया साल मुबारक हो।" एक और यूजर ने कहा, "हमेशा की तरह खूबसूरत," और किसी ने लिखा, "हमारी ऑल-टाइम फेवरेट।"

PunjabKesari

इससे पहले क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी

इससे पहले, करीना कपूर ने अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। उनकी इस सेलिब्रेशन में ढेर सारे गिफ्ट्स, केक, चीज़, शॉपिंग और भी कई चीजें शामिल थीं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

काम के बारे मे बात करे तो

2024 में, करीना कपूर ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। सबसे पहले उन्होंने "क्रू" फिल्म में एयर होस्टेस का किरदार निभाया, जो एक हीस्ट कॉमेडी थी। इसके बाद "द बकिंघम मर्डर" में एक क्राइम थ्रिलर में उनका अभिनय सराहा गया। फिर वह "सिंघम अगेन" में अजय देवगन के साथ नजर आईं, जो एक पुलिस यूनिवर्स फिल्म थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static