बढ़ती उम्र में भी जवां दिखने के लिए ट्राई करें टमाटर का यह असरदार नुस्खा

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 02:47 PM (IST)

नारी डेस्क: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइंस और डलनेस आना सामान्य बात है। उम्र बढ़ने के साथ हमारी त्वचा की नैचुरल चमक और इलास्टिसिटी कम हो जाती है, जिससे चेहरे पर एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं। इसके लिए महिलाएं अक्सर महंगे एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इनका असर अस्थायी होता है और कभी-कभी ये हमारी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में क्यों न हम एक प्राकृतिक और सस्ते नुस्खे का इस्तेमाल करें जो हमारी त्वचा को जवां, टाइट और ग्लोइंग बनाए रखे।

टमाटर का नुस्खा

आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसमें मुख्य सामग्री है – टमाटर। टमाटर न केवल त्वचा को एजिंग साइन से दूर रखता है, बल्कि यह दाग-धब्बों और कील-मुहांसों को भी कम करता है। तो आइए, जानते हैं कि इस नुस्खे को कैसे तैयार किया जा सकता है।

PunjabKesari

चेहरे पर टमाटर लगाने के फायदे

टमाटर में विटामिन C, लाइकोपीन और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है। विटामिन C त्वचा में कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है, जिससे त्वचा में लोच बनी रहती है और झुर्रियां कम होती हैं। लाइकोपीन एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है और एजिंग के लक्षणों को कम करता है। टमाटर के एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाए रखते हैं।

एंटी-एजिंग फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

1 टमाटर
1 चम्मच शहद
1 चम्मच नींबू का रस

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए बादाम तेल से बनाएं ये तीन सीरम

फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका

सबसे पहले, एक टमाटर लें और उसे कद्दूकस करके एक कटोरी में डालें। अब इसमें 1-1 चम्मच शहद और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करें। तैयार पैक को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप देखेंगे कि एक बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से ही आपके चेहरे का निखार बढ़ जाएगा।

PunjabKesari

कितनी बार इस्तेमाल करें?

आप इस नुस्खे को हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा को न केवल एजिंग के लक्षणों से राहत मिलेगी, बल्कि चेहरा और भी जवां और चमकदार नजर आएगा।

इस तरह टमाटर का यह घरेलू नुस्खा आपकी त्वचा को नेचुरल तरीके से खूबसूरत और जवां बनाए रखेगा।

 
 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static