ये हैं बेहद खूबसूरत और यूनिक ब्राइडल Hair Accessories, यहां से लें आईडिया
punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 04:01 PM (IST)
नारी डेस्क: शादी खुद की हो या बेस्ट फ्रेंड की, लड़की हमेशा सुंदर ही दिखना चाहती है। इसके लिए वह हर चीज अपनी शादी में बिल्कुल परफेक्ट चाहती है। मेहंदी, हल्दी जैसी फंक्शन के अनुसार, ही अपने आउटफिट्स, मेकअप, हेयरस्टाइल और ब्राइडल एक्सेसरीज चुनती हैं। हेयर एक्सेसरीज भी दुल्हन के लिए बहुत ही मायने रखती हैं। आप शादी में एक्सेसरीज के अलावा हेयर ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसी हेयर ज्वेलरी शादी में पहने सकती हैं।
मोगरे से करें हेयर स्टाइल
इसके साथ पेयर की हुई ज्वेलरी आप किसी भी फंकशन में कैरी कर सकती हैं। मेहंदी, हल्दी जैसे फंक्शन में भी मोगरे की हेयर ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं। यह आपके वेडिंग लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी। आप इसे मेसी ब्रेड या फिर जूड़े में कैरी कर सकते हैं।
मिनी क्लिप्स लगेगी सुंदर
अगर आपको सिंपल लुक चाहिए तो आप बालों में किसी हैवी ज्वेलरी को कैरी करने की जगह मिनी क्लिप्स लगा सकते हैं। ये डिजाइन आपके सिंपल लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा । फिशटेल के साथ आप ऐसे मिनी क्लिप्स अपने बालों में लगा सकती हैं।
ट्रेंडी पर्ल
आप पर्ल को भी हेयर ज्वेलरी के तौर पर कैरी कर सकती हैं। सिंपल जुड़ा करके आप पर्ल ज्वेलरी की तरह बालों में लगा सकती हैं। इसी के साथ आप पर्ल नेकलेस और पर्ल आउटफिट कैरी कर सकती हैं। आप दोनों एथनिक और सिंपल वियर के साथ इसे कैरी कर सकती हैं।
डायमंड लीफ
आप लीफ डिजाइन ज्वेलरी भी बालों में कैरी कर सकती हैं। यह एंटिक पिस आप वेडिंग या फिर रिसेप्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। इस हेयरपीस को आप कर्ली और खुले दोनों हेयर स्टाइल में कैरी कर सकते हैं। सिल्वर, रेड और ब्लैक आउटफिट के साथ यह एकदम परफेक्ट लगेगा।
हेयरबैंड स्टाइल देगा यूनिक लुक
आप हेयरबैंड स्टाइल ज्वेलरी भी बालों में कैरी कर सकती हैं। इस हेयर पीस को आप रिसेप्शन, कॉकटेल पार्टी या फिर एंगेजमेंट में पहन सकती हैं। वेस्टर्न, इंडियन या फिर किसी भी तरह के आउटफिट के साथ आप इसे पहन सकते हैं।