बसंत पर पहनना है पीला तो यहां से ले कपड़ों से एक्सेसरीज के ढेरों आइडियाज

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 05:25 PM (IST)

इस साल बसंत पंचमी का त्यौहार 29 जनवरी को मनाया जाएगा। बसंत पंचमी पर ना सिर्फ लोग पीला भोजन व पतंग उड़ाते हैं बल्कि उनके कपड़ों में भी इसी रंग की झलक दिखाई देती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन पीला रंग का भोजन बनाना व कपड़े पहनना काफी शुभ माना जाता है।

PunjabKesari

अगर आप इस बार बंसत पंचमी पर पीले रंग के साथ ट्रैडिशनल टच चाहते हैं तो यहां से आइडियां ले सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप पीले रंग को अपने फैशन की हिस्सा बना सकते हैं।

PunjabKesari

बसंत पंचमी पर ट्रैडिशनल लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस काजोल की तरह साड़ी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप फुल यैलो सूट नहीं पहनना चाहती तो व्हाइट या किसी ओर रंग के सूट के साथ यैलो दुप्ट्टे को टीमअप कर सकती हैं।

PunjabKesari

इंडो-वैस्ट्रन लुक के लिए आप व्हाइट के साथ यौलो स्कर्ट ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

ऑफिस गोइंग गर्ल्स जींस के साथ यैलो कलर का टॉप ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

अगर आप बसंत पंचमी पार्टी में जा रही हैं तो करीना की तरह ड्रैस पहन सकती हैं।

PunjabKesari

आप अपनी ड्रैस के साथ यैलो जैकेट भी पहन सकती है।

PunjabKesari

एक्सेसरीज की बात करें तो आप अपनी ड्रैस के साथ मैचिंग ईयरिंग्स वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

यैलो चूड़ियां पहनकर भी आप अपने बसंत लुक को कंपलीट कर सकती हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा आप अपनी ड्रैस के हिसाब से घड़ी, परांदा, हाथफूल, नैलेस वगैरह ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

ट्रैडिशनल या पंजाबी लुक के लिए आप गजरा या परांदा भी पहन सकती हैं।

PunjabKesari

इसके अलावा मैचिंग पंजाबी यैलो जूती भी आपकी बसंत पंचमी की लुक को ग्रेसफुल बनाएगी।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static