सिर्फ 5 मिनट में दूर होगी आंखों की सूजन, कमाल का है केले और खीरे का यह नुस्खा
punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 02:21 PM (IST)
आंखों की केयर का मतलब सिर्फ आंखों की रोशनी ही नहीं बल्कि आस-पास काले घेरे बनना, आंखों के नीचे सूजन आना, त्वचा उभरी या लटकी दिखना भी शामिल है। आपने बहुत सारे लोगों की आंखों के नीचे सूजन यानि त्वचा फुली देखी होगी जो देखने में बहुत खराब लगती है वहीं इससे व्यक्ति की उम्र भी ज्यादा दिखती है। मगर, घबराइए मत इस समस्या का हल हम आपको बताएंगे। इसके लिए आपको सिर्फ 5 मिनट चाहिए होंगे।
पफी आइज के लिए घरेलू नुस्खा
खीरा- 1
हल्दी पाउडर- 2 चुटकी
केला- आधा
गुलाबजल- 2 चम्मच
कैसे बनाएं
सबसे पहले खीरे को धोकर उसे बिना छिले ही कद्दूकस कर लें। इसके बाद केले को मैश कर खीरे के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण में गुलाबजल और हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स करें। इस तैयार किए मिश्रण को आइस ट्रे में भरें और फ्रीज करें।
आंखों पर करे अप्लाई
आइस क्यूब्स तैयार होने के बाद उसे किसी कॉटन के कपड़े में रखें और आंखों व चेहरे पर अप्लाई करें। आप देखेंगे कि सिर्फ 5 मिनट में आंखों की सूजन भी गायब हो गई और साथ ही स्किन में कसावट आएगी व चेहरा फ्रेश दिखेगा।
डार्क सर्कल से मिलेगा छुटकारा
इन आइय क्यूब्स का डेली इस्तेमाल करने से आंखों और चेहरे की सूजन तो कम होगी ही साथ में आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल से भी राहत मिलेगी। इसके अलावा त्वचा फ्लॉलेस और ग्लोइंग बनेगी।