"शर्मनाक! बीच बाज़ार युवक ने  युवती का गला रेता, रोकने के लिए चीखते रहे पर कोई नहीं आया नजदीक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:26 PM (IST)

नारी डेस्क: मंगलवार दोपहर बालाघाट जिले के बैहर क्षेत्र के समनापुर चौक पर एक दर्दनाक घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक युवक ने विवाद के बाद एक युवती की हत्या कर दी। घटना के दौरान बाजार में मौजूद लोग डर और अफरातफरी में कुछ समझ नहीं पाए। दोपहर करीब 1 बजे समनापुर निवासी रितु भंडारकर किसी काम से बाजार पहुंची थीं। वहां पहले से मौजूद युवक से उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। अचानक स्थिति बिगड़ गई और युवक ने हमला कर दिया। रितु गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाजार में मौजूद लोगों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि कोई कुछ नहीं कर सका। कुछ दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं और आसपास के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए।

प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी और युवती एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। प्राथमिक जांच में मामला आपसी विवाद और व्यक्तिगत रिश्ते से जुड़ा माना जा रहा है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी को थोड़ी ही देर बाद हिरासत में ले लिया। एएसपी आदर्श कांत शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी सख्ती से जांच कर रही है और दोषी को कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी।

इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश देखने को मिला। स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने समनापुर चौक और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।
 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static