"शर्मनाक! बीच बाज़ार युवक ने युवती का गला रेता, रोकने के लिए चीखते रहे पर कोई नहीं आया नजदीक
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:26 PM (IST)
नारी डेस्क: मंगलवार दोपहर बालाघाट जिले के बैहर क्षेत्र के समनापुर चौक पर एक दर्दनाक घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। एक युवक ने विवाद के बाद एक युवती की हत्या कर दी। घटना के दौरान बाजार में मौजूद लोग डर और अफरातफरी में कुछ समझ नहीं पाए। दोपहर करीब 1 बजे समनापुर निवासी रितु भंडारकर किसी काम से बाजार पहुंची थीं। वहां पहले से मौजूद युवक से उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। अचानक स्थिति बिगड़ गई और युवक ने हमला कर दिया। रितु गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाजार में मौजूद लोगों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि कोई कुछ नहीं कर सका। कुछ दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं और आसपास के लोग सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए।
प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी और युवती एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। प्राथमिक जांच में मामला आपसी विवाद और व्यक्तिगत रिश्ते से जुड़ा माना जा रहा है।
MP Shocker: Jilted Lover Slits Throat Of 23-Year-Old Woman In Broad Daylight In Balaghat; Accused Detained#MadhyaPradesh #MPNewshttps://t.co/y4Bk0Vzjou
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) November 11, 2025
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को थोड़ी ही देर बाद हिरासत में ले लिया। एएसपी आदर्श कांत शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी सख्ती से जांच कर रही है और दोषी को कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी।
बालाघाट में निर्भया जैसा मंजर! दिनदहाड़े युवती की गला रेतकर हत्या; बचाने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो #MPNews #Balaghat #Breakup #Crime #ZeeMPCG https://t.co/n2ZOeA2cgE
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) November 11, 2025
इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश देखने को मिला। स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने समनापुर चौक और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

