बच्चे के कमरे को सजाने में काम आएंगे ये Decoration Idea

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 02:11 PM (IST)

घर पर बच्चे होने से रौनक तो बनी रहती है। मगर बात उन्हें संभालने की करें तो इसके लिए पेरेंट्स को बहुत-सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर ज्यादा छोटे बच्चे तो झूला, डार्क कलर व लाइट्स देखकर ही खुश हो पाते हैं। ऐसे में अगर आपके घर  कोई छोटा बच्चा है या नन्हा मेहमान आने वाला है तो आज हम आपको किड्स रूम डेकोरेशन के कुछ बेहतरीन आइडियाज देते हैं। 

PunjabKesari

दीवार पर कार्टून बनवाकर उसे स्टाइलिश लुक दें।

PunjabKesari

दीवारों को कार्टून के वॉलपेपर लगाना भी सही रहेगा। आप इसे बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं। 

PunjabKesari

इस तरह से रूम सजा भी अच्छा लगेगा। 

PunjabKesari

अगर आपकी बेबी गर्ल है तो कमरे को पिंक कलर से सजाएं। 

PunjabKesari

दीवारों पर भी पिंक कलर का पेंट या वॉलपेपर लगाएं। 

PunjabKesari
छोटे बच्चों को गहरे रंग पसंद आते हैं। ऐसे में डार्क कलर से दीवारों पर अलग-अलग डिजाइन बनवाएं। 

PunjabKesari

आप अपने बेबी बॉय के लिए नीले रंग से कमरे को डेकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

पॉमपॉम से बादल या कोई अलग डिजाइन बनाकर उससे दीवारों को सजाएं। 

PunjabKesari

आजकल मार्किट से बच्चों के लिए खास बेडशीट व कंबल मिलते हैं। 

PunjabKesari

ऐसे में कलरफुल व कार्टून डिजाइन की बेडशीट बिछाएं। 

PunjabKesari

आप कमरे की छत पर चमकने वाले चांद-तारों के स्टिकर भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

रात को चमकती छत देखकर आपका बच्चा और भी खुश होगा। 

PunjabKesari

आप रूम को फोटोफ्रेम से भी डेकोरेट कर सकती है।

PunjabKesari

इसके लिए कमरे की दीवार पर पेंट से ट्री बना कर बच्चे या फैमिली फोटोफ्रेम लगाएं। 

 

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static