ऑस्ट्रेलिया में लगी आग पर बी-टाउन सेलेब्स ने जताया दुख, शेयर की पोस्ट
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 06:22 PM (IST)
दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण घटानाओं की जब बात आती है तो सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लगी आग अपनी ओर सबका ध्यान खीचतीं है। इस आग में मारे जाने वाले लोगों और जानवरों के प्रति न केवल आम जनता बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्स भी शोक व्यक्त कर रहे है। हॉलीवुड की किम कारदर्शियां, लियोनार्डो डि कैप्रियो, नेओमी वाट्स के बाद अब बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए शोक व्यक्त किया है।
मलाइका अरोड़ा ने ऑस्ट्रेलिया का मैप शेयर किया है जिसमें वाइल्ड फायर की लोकेशन दिखाई दे रही है। कैप्शन में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रार्थना करने को कहा है।
दीया मिर्जा ने एक घायल व्यक्ति को बचाते हुए व्यक्ति कि फोटो शेयर करते हुए कहा कि हमें यह रोकना चाहिए। मिलकर साथ आकर हम इसे रोक सकते है। जंगलों को बचाएं और पेड-पौधे लगाएं।
टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए इस घटना के प्रति अपना दुख व्यक्त किया है। जानवरों की तस्वीर पोस्ट करने के बाद उन्होंने लिखा की हम इन लोगों के लिए क्या करने वाले है।
अभिनेत्री डायना ने ग्रेट की पोस्ट को रिपोस्ट किया है। जिसमें लिखा था- ऑस्ट्रेलिया जल रहा है और वहां अभी गर्मियों की शुरुआत ही हुई है। साल 2019 में रिकॉर्ड गर्मी और रिकॉर्ड सूखा पड़ा। सिडनी के बाहर आज तापमान 48.9 डिग्री था। 20 लोग और 500 मिलियन जानवर मर चुके हैं, हजारों घर तबाह हो गए हैं। इसके बावजूद कोई कड़ा पॉलिटिकल कदम नहीं उठाया गया है, क्योंकि हम अभी तक क्लाइमेट चेंज और एक्स्ट्रीम मौसम के हालात और प्राकृतिक आपदाओं के बीच कनेक्शन नहीं खोज पा रहे हैं।
दिशा पाटनी ने अपनी पोस्ट में लिखा - आखिर ये हो क्या रहा है? इतनी टेक्नोलॉजी के बावजूद हम पर्यावरण और प्राणियों को को बचा नहीं पा रहे हैं। लगभग 500 मिलियन जानवर मारे जा चुके हैं आखिर हम इंतजार किस बात का कर रहे हैं? आखिर इन मासूमों को इस प्रकोप से कौन और कब बचाएगा?
कुणाल ने पोस्ट में लिखा- सितंबर से ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर्स की आग इस देश को जला रही है। वहां की हवा क्वालिटी खतरनाक लेवल से 20 गुणा अधिक गंभीर हो चुकी है। टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी ने ट्वीट करते हुए कहा- 6 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र को जला हुआ देख कर मेरा दिल रो रहा है। 500 मिलियन जानवर खत्म हो चुके है। ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।