ऑस्ट्रेलिया में लगी आग पर बी-टाउन सेलेब्स ने जताया दुख, शेयर की पोस्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 06:22 PM (IST)

दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण घटानाओं की जब बात आती है तो सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लगी आग अपनी ओर सबका ध्यान खीचतीं है। इस आग में मारे जाने वाले लोगों और जानवरों के प्रति न केवल आम जनता बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्स भी शोक व्यक्त कर रहे है। हॉलीवुड की किम कारदर्शियां, लियोनार्डो डि कैप्रियो, नेओमी वाट्स के बाद अब बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए शोक व्यक्त किया है।

 

PunjabKesari

मलाइका अरोड़ा ने ऑस्ट्रेलिया का मैप शेयर किया है जिसमें वाइल्ड फायर की लोकेशन दिखाई दे रही है। कैप्शन में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रार्थना करने को कहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This is also real. This is also happening. This must stop. We can stop this. Come together. Stay united. Act on climate. Invest in nature. Secure/protect forests. Grow indigenous trees. Empower organisations and individuals who make a difference. Learn the facts. Don’t be scared. Don’t run. Don’t hide. Face it. Feel it. Spend time with children. HEAR them. 🌏 #AustraliaBushFires #ForPeopleAndPlanet #SDGs #SundayVibes #NoteToSelf

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial) on Jan 4, 2020 at 9:56pm PST

दीया मिर्जा ने एक घायल व्यक्ति को बचाते हुए व्यक्ति कि फोटो शेयर करते हुए कहा कि हमें यह रोकना चाहिए। मिलकर साथ आकर हम इसे रोक सकते है। जंगलों को बचाएं और पेड-पौधे लगाएं।

 

PunjabKesari

टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए इस घटना के प्रति अपना दुख व्यक्त किया है। जानवरों की तस्वीर पोस्ट करने के बाद उन्होंने लिखा की हम इन लोगों के लिए क्या करने वाले है।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Only we can save us... #Repost @gretathunberg ・・・ Australia is on fire. And the summer there has only just begun. 2019 was a year of record heat and record drought. Today the temperature outside Sydney was 48,9°C. 500 million (!!) animals are estimated dead because of the bushfires. Over 20 people have died and thousands of homes have burned to ground. The fires have spewed 2/3 of the nations national annual CO2 emissions, according to the Sydney Morning Herald. The smoke has covered glaciers in distant New Zealand (!) making them warm and melt faster because of the albedo effect. And yet. All of this still has not resulted in any political action. Because we still fail to make the connection between the climate crisis and increased extreme weather events and nature disasters like the #AustraliaFires That has to change. And it has to change now. My thoughts are with the people of Australia and those affected by these devastating fires.

A post shared by Diana Penty (@dianapenty) on Jan 4, 2020 at 10:25pm PST

अभिनेत्री डायना ने ग्रेट की पोस्ट को रिपोस्ट किया है। जिसमें लिखा था- ऑस्ट्रेलिया जल रहा है और वहां अभी गर्मियों की शुरुआत ही हुई है। साल 2019 में रिकॉर्ड गर्मी और रिकॉर्ड सूखा पड़ा। सिडनी के बाहर आज तापमान 48.9 डिग्री था। 20 लोग और 500 मिलियन जानवर मर चुके हैं, हजारों घर तबाह हो गए हैं। इसके बावजूद कोई कड़ा पॉलिटिकल कदम नहीं उठाया गया है, क्योंकि हम अभी तक क्लाइमेट चेंज और एक्स्ट्रीम मौसम के हालात और प्राकृतिक आपदाओं के बीच कनेक्शन नहीं खोज पा रहे हैं।

PunjabKesari

दिशा पाटनी ने अपनी पोस्ट में लिखा - आखिर ये हो क्या रहा है? इतनी टेक्नोलॉजी के बावजूद हम पर्यावरण और प्राणियों को को बचा नहीं पा रहे हैं। लगभग 500 मिलियन जानवर मारे जा चुके हैं आखिर हम इंतजार किस बात का कर रहे हैं? आखिर इन मासूमों को इस प्रकोप से कौन और कब बचाएगा?

कुणाल ने पोस्ट में लिखा- सितंबर से ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर्स की आग इस देश को जला रही है। वहां की हवा क्वालिटी खतरनाक लेवल से 20 गुणा अधिक गंभीर हो चुकी है। टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी ने ट्वीट करते हुए कहा- 6 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र को जला हुआ देख कर मेरा दिल रो रहा है। 500 मिलियन जानवर खत्म हो चुके है। ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static