DIY Ideas: इस यूनिक और क्रिएटिव तरीके से करें लैंप की सजावट

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 09:59 AM (IST)

घर की जरूरत और सजावट के लिए आप बाजार से सिंपल लैंप ले तो आते हैं लेकिन बदलते समय के साथ आप उसे बदल देते हैं। मगर लैंप को बदलने की बजाए आप अपनी थोड़ी-सी क्रिएटिविटी दिखाकर फिर से नया बना सकते हैं। आज हम आपको घर पर लैंपशेड को सजाने का ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आपका लैंप फिर से नया लगने लगेंगा। इससे आपके घर की डेकोरेशन भी हो जाएगी और आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। तो चलिए जानते है घर पर लैंपशेड को सजाने का अट्रैक्टिव और आसान तरीका।
 

लैंपशेड बनाने के लिए सामान
लैंपशेड बनाने के लिए आपको वाइट शेड लैंप, ग्लू गन, ग्लू स्टिक्स और आपका पसंदीदा कपड़ा (3 से 5 गज) चाहिए होगा।
 

लैंपशेड बनाने का तरीका
1. लैंपशेड बनाने के लिए सबसे पहले कपड़े की लंबाई की पट्टियां अलग-अलग आकार में काट लें, ताकि आप डिफरेंट फूल बना सकें।

PunjabKesari

2. इसके बाद कपड़े की एक पट्टी इकट्ठा करके टेबल पर रख दें। अब अपने बाएं हाथ से इस कपड़े के बाएं तरफ के हिस्से के आखिरी छोर को पकड़ें।
 

4. इसके बाद सीधे हाथ से इस कपड़े को फोल्ड करते हुए बीच तक लें आएं। अब गिलू गन की मदद से इसे चिपरा दें, ताकि यह खुले नहीं।
 

5. अब बाकी पट्टीयों से भी इसी तरह फूल बना लें।

PunjabKesari

6. फूल बनाने के बाद इन्हें लैंप पर चिपकाएं। अब इन्हें जैसे चाहते हैं वैसे ही चिपका सकते हैं। अब आप इस लैंपशेड को टेबल पर डैकोरेट करें।
 

7. आप चाहें तो लैंपशेड को सजाने के लिए कपड़े की बजाए किसी और चीज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static