शादी के पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये 5 सवाल, जिंदगी भर प्यार नहीं होगा खत्म
punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 04:38 PM (IST)
शादी हमारे जीवन का सबसे अहम फैसला होता है। पार्टनर अगर अच्छा मिल जाए तो जिंदगी संवर जाती है, वहीं अगर पार्टनर अच्छा न हो तो जिंदगी नर्क से भी बदत्तर हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि पार्टनर को शादी से पहले ही समझ लें। शादी करने से पहले अपने होने वाले पार्टनर से ये सवाल जरूर पूछ लें। इससे आपको उनके बारे में पहले से ही ज्यादातर बातें पता चल जाएंगी और आप तय कर पाएंगे की शादी करनी चाहिए या नहीं...
शादी में आपकी मर्जी है
हमारे देश में जहां ज्यादातर लोग अरेंज मैरेज ही करते हैं तो शादी के फैसलों में घरवालों का बड़ा हस्तक्षेप होता है। कभी परिवारवाले ही शादी की जबरदस्ती कर देते हैं। महिलाओं के साथ ये मामला ज्यादा देखने को मिलता है। इसलिए शादी से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछ लें कि ये फैसला में उनकी कितनी मर्जी है।
करियर का प्लान क्या है
शादी के दो लोगों की जिंदगी एक होती है, लेकिन भविष्य में उनके प्लान के बारे में जान लें। अगर आपके करियर एक- दूसरे से टकराते हैं तो आपको अपने प्लान बदलने की जरूरत है या अपने साथी को बदलने को बदलने की जरूरत है। ये चॉइस इस बात पर निर्भर करती है कि आपके लिए दोनों में से क्या जरूरी है।
फैमिली प्लानिंग का क्या इरादा है
कई बार एक पार्टनर को जल्दी बच्चे चाहिए होते हैं, तो दूसरा जिंदगी एंजॉय करना चाहता है। आजकल ऐसे मामले बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। इससे संबंधों में खटास बढ़ सकती है तो पार्टनर से पहले ही इसके बारे में जान लें।
घर की आर्थिक स्थिति कैसी है
आजकल ज्यादातर लोग practical होते हैं, वो सिर्फ पार्टनर नहीं बल्कि अच्छा पैसा वाला घर भी देख रहे होते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि दोनों पार्टनर अपनी और अपने घर की आर्थिक स्थिति के बारे में खुलकर एक दूसरे को बता दें।
क्या पसंद नापसंद है
अगर आपको अपने होने वाले पार्टनर की पसंद- नापसंद का पता होगा तो आप उनको बेहतर समझ पाएंगे। जैसे उन्हें क्या खाना पसंद है, कहां घूमना पसंद है। इससे आप उनकी पसंद- नापसंद को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।