एशियन गेम्स में भारतीय महिला रिले टीम ने जीता गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 12:36 PM (IST)

भारतीय महिला एथलीट ने एक बार फिर एशियन गेम्स में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए भारत को 4 गुणा 400 मीटर की रिले में स्वर्ण पदक दिलाया है। इस गोल्ड मेडल को जीतने के बाद यह भारत का 13 वां स्वर्ण पदक है। 

PunjabKesari
इस खेल में भारत के लिए युवा सेंसेशन हिमा दास ने शुरुआत की थी और 52.07 सेकेंड में टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद टीम के हर खिलाड़ी मे इस बढ़त को बरकरार रखते हुए गोल्ड मेडल हासिल करने में सफलता दिलाई। खेल में बहरीन ने रजत जीतकर दूसरा और वियतनाम ने कांस्य पदक जीत कर तीसरा स्थान हासिल किया। 

PunjabKesari
इस जीत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं होती। जिससे बहुत लोगों को प्रेरणा मिल रही है। इसके साथ ही एशियाई खेलों में अब तक भारत के पदकों की संख्या 58 हो गई है। जिसमें 12 गोल्ड,20 सिल्वर और 25 कांस्य पदक शामिल है। अगर एथलेटिक्स की बात करें तो इसमें भारत ने 18 मेडल जीते हैं, जिसमें 7 गोल्ड,9 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static